अम्बेडकर नगरआंगनवाड़ी न्यूज़बांदासीतापुर

आंगनबाड़ी व शिक्षक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए दिया जा रहा प्रशिक्षण

आंगनवाडी न्यूज़

 बाँदा जिले के मानिकपुर में नायब तहसीलदार विकास कुमार, बीडीओ सुनील सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त की अगुवाई में सोमवार को महिलाओं को अपने मत का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मानिकपुर ब्लाक से शुरू कर कस्बे के प्रमुख सड़कों समेत जवाहर नगर, गांधीनगर, आर्यनगर, पटेल नगर मोहल्ले में आंगनबाड़ी व आशाओं ने संयुक्त रूप से बैनर व हांथों में मतदान को प्रेरित करने वाले स्लोगन की तख्ती लेकर महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया । नायब तहसीलदार ने बताया क चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के आदेश पर जन जागरूकता के लिए रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक करने के लिए मतदान से संबंधित नारे लगाए। इस रैली में आशाओं ने मतदान करने के लिए जागरूक करते कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

आंगनबाड़ी व शिक्षक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए दिया जा रहा प्रशिक्षण

सीतापुर के महमूदाबाद में चार फरवरी से आरंभ हुए चार दिवसीय फाउंडेशनल लिटरेसी एण्ड न्यूमरेसी (एफएलएन) प्रशिक्षण निपुण भारत अभियान के तहत बीआरसी में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों के लिए का सोमवार को छठवां चरण पूर्ण हुआ

सपा करेगी आंगनवाड़ी वर्करों की समस्याओं का निराकरण घोषणा पत्र 2022 किया जारी

प्रशिक्षण आयोजक बीईओ अजय विक्रम सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुपालन के लिए तीन साल से पांच साल तक प्री नर्सरी, नर्सरी व बालबाटिका के बच्चों को छठे वर्ष कक्षा एक तक आने के लिए आंगनबाड़ी व शिक्षक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए 20-20 के चार बैच में कुल 80 शिक्षक/शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

डीपीओ ,सीडीपीओ समेत सुपरवाइजर ने आंगनवाडी संग निकाली मतदाता जागरूकता रेली

अम्बेडकर नगर सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र की अगुवाई एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कटेहरी बलराम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से कटेहरी बाजार के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं के बनाए रखने के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के प्रलोभन अथवा जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करें। मतदाताओं को जागरूक करने में यह रैली मील का पत्थर साबित होगी। कटेहरी विकास खंड परिसर से निकली रैली बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तथा रेलवे स्टेशन से वापस होते हुए समापन विकास खंड परिसर में हुआ।

सीडीपीओ बलराम सिंह ने कहा कि शीघ्र ही कटेहरी में स्वीप योजना के तहत विविध प्रकार की रंगोली एवं विशाल पदयात्रा का भी आयोजन किया जाएगा। मतदाता जागरूकता रैली में खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर राजेश यादव, मुख्य सेविका स्वर्ण लता सिंह, आदि ने रैली में प्रतिभाग किया।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!