इस जिले मे होली के बाद महिलाओ को दिये जाएंगे नियुक्ति पत्र, 350 महिलाए बनेगी आंगनवाड़ी कार्यकत्री
आंगनवाड़ी भर्ती

आजमगढ़ जिले के बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 350 पदों पर अक्टूबर 2024 मे विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसके लिए कुल 13660 महिलाओ ऑनलाइन आवेदन किया है। अब 5 महीने बाद बाल विकास विकास विभाग द्वारा इन ऑनलाइन आवेदनों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
आवेदनो की जांच और अभिलेखो के सत्यापन के लिए लगभग एक दर्जन लोग ड्यूटी मे लगे हुए है। चार दिनों से चल रही जांच में अब तक 60 फीसदी महिला अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिसमे अभी तक 40 फीसदी आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग किया जाना बाकी है।
जिले के विकास भवन में जिला स्तर पर गठित की गयी जांच टीम द्वारा महिला अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। महिलाओ द्वारा दस्तावेजों की जांच कराने के कारण विकास भवन में काफी गहमा-गहमी हो रही है। चार दिनों से विकास भवन मे महिला अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ अन्य दस्तावेजों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
विभागीय अधिकारियों की माने तो अभिलेखो के सत्यापन और अंतिम मेरिट सूची जारी करने मे 10 दिन तक का समय लग सकता है। उम्मीद है कि होली के बाद कभी भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा सकता है।
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के 350 रिक्त पदों पर शासन के निर्देश पर डीपीओ द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट और उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन करने के लिए कार्यकत्रियों को 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाताहै।
जिले मे भर्ती के सम्बंध मे पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करे