पैसे देकर घर से चलाया जा रहा आंगनवाड़ी केंद्र,तीन जिले की 49 आंगनवाड़ी वर्करो पर हुई कार्यवाही
आंगनवाड़ी न्यूज
बरेली जिले मे बाल विकास के अधिकारियों की मिलीभगत से आंगनवाड़ी घर बैठे मानदेय ले रही है जिसमे आंगनवाड़ी अपने मानदेय से अधिकारियों को उनका हिस्सा दे रही है। लेकिन अब प्रशासन की सख्ती के चलते इन आंगनबाड़ी वर्करो पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। जिसमे 12 आंगनबाड़ी वर्करो की सेवाएं समाप्त की गईं हैं। जिनमे छह आंगनवाड़ी ने कार्यवाही होने की वजह से खुद ही डर के इस्तीफा दे दिया।
जिले के डीएम ने आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने की शिकायत पर अधिकारियों से निरीक्षण कराया था जिसमे जानकारी मिली कि विभागीय अधिकारियों से साठगांठ करके आंगनवाड़ी नौकरी कर रहीं हैं। इन आंगनबाड़ी वर्करो के कई-कई महीने से केंद्र बंद पड़े हैं।
इन विभागीय अधिकारियों को आंगनवाड़ी अपने मानदेय से उनका हिस्सा देकर घर बैठे मानदेय ले रही है। अब डीएम के निरीक्षण मे जांच हुए तो 6 आंगनवाड़ी ने डर की वजह से खुद ही इस्तीफा दे दिया।
डीपीओ मनोज कुमार का कहना है कि 12 आंनगाबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका की सेवाएं समाप्त कर शासन को रिपोर्ट भेज दी है। अब इन रिक्त केन्द्रो पर जल्दी ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।
गाजीपुर जिले के रेवतीपुर ब्लाक के सीडीपीओ अरुण कुमार दुबे ने आंगनवाड़ी केंद्र समय से न खोलने और अन्य विभागीय कार्यों में घोर लापरवाही पर 13 आंगनबाड़ी को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
सीडीपीओ अरुण कुमार दुबे ने ब्लाक की 13 आंगनबाड़ी पर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण न करना, उनका वजन, लंबाई का प्रति माह सही अंकन पोर्टल पर नहीं फीड करने और अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती न कराए जाने आदि लापरवाही को गंभीर मानते हुए कार्यवाही की है।
सीडीपीओ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि आंगनबाड़ी न खोलने और अन्य विभागीय योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर कुल 13 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कुल 18 लोगों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिन के अंदर जारी नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का वेतन रोकने के साथ ही उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज जिले के सिसवा विकास खंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रभारी सीडीपीओ व मुख्य सेविका द्वारा 17 आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इन केन्द्रो पर अनुपस्थित पायी गयी कार्यकर्त्रियों को केंद्रों का अभिलेखीय सत्यापन नहीं होने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
प्रभारी सीडीपीओ मीनाक्षी व मुख्य सेविका प्रेमलता ने संयुक्त रूप से गेरमा, पकड़ी चौबे, पड़री उर्फ मीरगंज, रामपुर कला, खजुरिया, गौनरिया, बरवा कला, सबया, रायपुर, व बगही स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण में 17 आंगनवाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिलीं। इन कार्यकत्रियों द्वारा केंद्रों का अभिलेखीय सत्यापन नहीं किया गया था जिसकी वजह से सीडीपीओ द्वारा 17 कार्यकत्रियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।