आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट क्लासेस और एयरकंडीशनर हाईटेक सुविधाओं से किया जायेगा लैस
आंगनवाड़ी न्यूज
उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राइवेट प्ले स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट क्लासेस और एयरकंडीशनर जैसी हाईटेक सुविधाओं से लैस करने की कवायद शुरू की जा रही है। जिससे इन आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए पढ़ाई की सामग्री, स्मार्ट टीवी, और गर्मियों में आराम के लिए एसी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किराए के कमरे मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में संचालित करने के लिए नयी योजनाओ पर काम कर रही है। इसके लिए पिछले छह वर्षों में 13 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों को बदला गया है।
किराये के मकानों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने के लिए बाल विकास विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत 8 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इन केन्द्रो को विभागीय भवनों में शिफ्ट कर दिया जायेगा।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश मे मनरेगा योजना के तहत 13 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हुआ है और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी अब तक 1122 से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण हो चुका हैं। जबकि 8 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण प्रगति पर है जिसमे इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बनाने में 132.62 करोड़ खर्च हो चुके हैं।
सरकार ने 15 अगस्त 2025 तक प्रदेश के 75 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने के लिए 18 मानक तय किए गए हैं। इन मानकों के अनुरूप विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को तैयार किया जा रहा है.
यूपी की योगी सरकार आंगनवाड़ी केन्द्रो को प्री प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर स्मार्ट सुविधाओं से लैस करने के साथ साथ स्मार्ट टीवी और AC की सुविधा देने की योजना पर काम कर रही है। जिससे इन केंद्रों में बच्चों के लिए पढ़ाई की सामग्री, स्मार्ट टीवी, और गर्मियों में आराम के लिए एसी जैसी सुविधाएं होंगी.
हाईटेक सुविधाओं से लैस करने पर आंगनबाड़ी केंद्रों मे स्मार्ट क्लासेस और एयरकंडीशनर की सुविधा मिलेगी। आंगनवाड़ी केन्द्रो मे बच्चों के खेलने के लिए भी झूले,खिलौने विशेष, टेबल, कुर्सी, और चित्रयुक्त किताबों की व्यवस्था ,पीने के लिए वाटर प्यूरी वाटर, बिजली, शौचालय,एलपीजी सिलेंडर की व्यवस्था होगी जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ्ने की संभावना भी होगी।
ये भी पढे ….
आंगनवाड़ी भवन बनाने मे ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव और इंजीनियर ने किया घोटाला
आंगनवाड़ी वर्करों को प्री प्राइमरी और पोषण ट्रेकर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण