
आजमगढ़ जिले मे शासन और केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभाग के अतिरिक्त अन्य कार्यो मे न लगाए जाने के आदेश को संज्ञान मे रखते हुए डीपीओ से बीएलओ ड्यूटी से हटाने के लिए मांग उठाई गयी थी। इसके लिए अब जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनवाड़ी वर्करो को बड़ी राहत दी है।
अब जिले की इंटर पास आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को ही करेंगी बीएलओ बनाया जायेगा। डीपीओ ने कहा है कि इंटर पास आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ही बीएलओ ड्यूटी मे लगाया जाए। इंटर से कम शिक्षित आंगनवाड़ी को बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्या को देखते हुए इंटर से कम पढ़ी लिखी वर्करो की बीएलओ ड्यूटी काटने के निर्देश दिये है। जिले की सिर्फ इंटर पास आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां को ही बीएलओ का कार्य दिया जायेगा।
चूंकि अब सभी विभागो का कार्य डिजिटल कर दिया गया है इसी क्रम मे निर्वाचन विभाग के भी सभी कार्य बीएलओ एप द्वारा किये जा रहे है जो आंगनवाड़ी कार्यकत्री इंटर से कम पढ़ी-लिखी है उन कार्यकत्रियों को बीएलओ का कार्य करने में समस्या आ रही है।
जिले की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कोटेदारों से समय पर राशन न मिलने और परेशान करने की समस्या को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह ने सभी पूर्ति निरीक्षकों को समय पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
Also Read….
आंगनवाड़ी वर्करों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि मे पोषण ट्रेकर सबसे बड़ी रुकावट
102 आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों और महिलाओं की जान खतरे मे