आंगनवाड़ी न्यूज़कोशाम्भीविरोध,प्रदर्शन

प्रदेश अध्यक्ष से अभद्रता करने वाले सीडीपीओ के खिलाफ आंगनवाड़ी का प्रदर्शन

कोशाम्भी जिले के सरसवां परियोजना मे बाल विकास विभाग के सीडीपीओ पद पर नियुक्त सुशील कुमार को हटाये जाने को लेकर मंझनपुर ब्लॉक परिसर में आंगनवाड़ी वर्करो ने प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी वर्करो ने सीडीपीओ सरसवां के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांगों का ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौपा है।

सोमवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष माया सिंह की अगुवाई में आंगनवाड़ी वर्करो ने सीडीपीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष माया सिंह ने आरोप लगाया कि सात अगस्त को अलवारा गांव एक आगनबाड़ी की शवयात्रा में शामिल होने गई थी। वहा से वापस आने पर ब्लॉक स्थित कार्यालय में हो रही शोक सभा के दौरान सीडीपीओ सुशील कुमार ने उनके साथ अभद्रता करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया।

माया सिंह का कहना है कि सरसवां परियोजना मे सीडीपीओ पद पर नियुक्त सुशील कुमार ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया था। साथ ही झूठे एससी/एसटी मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी गई। जब इस मामले की शिकायत जिला कार्यक्रम अधिकारी से की गई तो उन्होने भी सीडीपीओ पर कोई कार्यवाही नहीं की।

आंगनवाड़ी वर्करो ने अपने ज्ञापन मे डीएम से मांग किया है कि आरोपी सीडीपीओ को ब्लॉक से हटा दिया जाय। और प्रदेश अध्यक्ष से की गयी अभद्रता पर सीडीपीओ के खिलाफ कार्यवाही की जाये।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!