मानदेय बढ़ोत्तरी और प्रोत्साहन राशि को लेकर आंगनवाड़ी का धरना
आंगनवाड़ी न्यूज
संतकबीर नगर महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर स्टेडियम के पास कलक्ट्रेट पर धरना दिया। इस दौरान विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर संबंधित एक मांग पत्र का ज्ञापन डीएम को सौंपा।
महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना देने पर बताया गया कि जिले की बाल विकास परियोजना हैंसर बाजार, बघौली, खलीलाबाद सदर, मेंहदावल, पौली, बेलहर कला में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों एवं सहायिकाओं का नवंबर 2021 से मार्च 22 तक का मानदेय बकाया है। साथ ही कोविड-19 का प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इसका जल्द से जल्द भुगतान कराया जाए।
मानदेय और प्रोत्साहन राशि के साथ साथ अन्य मदों मे भी विभागीय अधिकारियों द्वारा आने वाले पैसे का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिले के अधिकारी आंगनवाड़ी का हक मार कर बैठे है। जो हम लेकर ही रहेंगे। पांच व 10 वर्ष सेवा के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का इंक्रीमेंट रोका जा रहा है। जिसका बढ़ोत्तरी करके तत्काल भुगतान कराया जाए।
जिला अध्यक्ष का कहना है कि स्वयं सहायता समूह द्वारा कार्यालय गोदाम से खाद्यान्न उठान के दो दिन के अंदर पूरी मात्रा में आंगनबाड़ी केंद्र पर प्राप्त कराया जाए। समूह की महिलाए समय पर राशन का उठान नहीं कर रही है जिसकी वजह से आंगनवाड़ी वर्करो को लाभार्थी की बाते सुनने को मिलती है। साथ ही समूह द्वारा अनावश्यक रूप से आंगनबाड़ी के कार्यों में हस्तक्षेप न किया जाए।
संघ के मण्डल अध्यक्ष शिवसागर पाण्डेय का कहना है कि पोषण ट्रेकर एप का संचालन करने के लिए सरकार द्वारा कोई फोन और रिचार्ज नहीं दिया जा रहा है अधिकारियों द्वारा पर फीडिंग के लिए उत्पीड़न किया जा रहा है। आंगनवाड़ी भर्ती न होने से एक आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री को बिना कोई अतिरिक्त भुगतान दिये एक साथ तीन-तीन केन्द्रों का अतिरिक्त प्रभार देना भी बधुआ मजदूरी जैसा कार्य कराया जा रहा है।