अमेठीआंगनवाड़ी भर्तीआंगनवाडी भर्ती आदेशआंगनवाडी भर्ती न्यूज़कन्नोजझांसीवाराणसीहमीरपुर

आंगनवाड़ी भर्ती 2024: पांच जिलो मे ऑनलाइन आवेदन शुरू,बेरोजगार महिला आज ही आवेदन करे

आंगनवाड़ी भर्ती 2024

उत्तरप्रदेश के दूसरे चरण मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के पदो ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। लोकसभा चुनाव से पूर्व 43 जिले मे आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब दूसरे चरण मे शेष जिले मे शासन के निर्देश पर आदेश जारी किया गया था जिसमे एक हफ्ते मे भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के सम्बंध मे कहा गया था।

अब इसी क्रम मे बाल विकास विभाग कार्यालय से पांच जिले से विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसमे कुल रिक्त पदो की संख्या, ऑनलाइन आवेदन शुरू होने व अंतिम तिथि के बारे मे जानकारी दी गयी है।

प्रदेश के वाराणसी ,अमेठी,हमीरपुर,कन्नौज और झाँसी जिले मे बाल विकास विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है।

आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

नयी नियमावली जारी होने के बाद आंगनवाड़ी के रिक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटर पास होनी चाहिए साथ ही अधिकतम योग्यता स्नातक तक की महिलाए आवेदन कर सकती है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओ दोनों के लिए शैक्षिक योग्यता एक समान रहेंगी।

आवेदन के लिए उम्र सीमा

आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने वाली महिलाओ की उम्र सीमा लिए 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

जनपद झाँसी मे रिक्त पदो का ब्योरा

जिला झाँसी
टोटल पदो की संख्या 290
आवेदन की अंतिम तिथि 17/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

आंगनवाड़ी पद के लिए चयन प्रक्रिया

अगर कोई महिला किसी ग्राम पंचायत (ग्रामीण क्षेत्र) या वार्ड (शहरी क्षेत्र) में पद रिक्त के लिए आवेदन करना चाहती है तो उस महिला को उसी वार्ड या पंचायत का निवासी होना चाहिए तभी वो महिला आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। दस्तावेज़ सही होने पर जिला स्तर पर मेरिट के आधार पात्र महिला का चयन किया जाएगा। चयन करने के लिए जिला स्तर पर पांच सदस्यीय जिला चयन समिति का गठन किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन मे शैक्षिक योग्यता के सभी अंकपत्र व प्रमाणपत्र, तहसील से जारी आय, जाति व निवास प्रमाणपत्र अपलोड किया जाएगा। चयन होने के बाद शपथ पत्र से साथ ओरिजिनल दस्तावेज़ कार्यालय मे जाकर सत्यापन किया जाएगा।

आवेदन करने वाली इन महिलाओ को वरीयता

आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री या सहायिका के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाली विधवा महिला, तलाकशुदा महिलाओ को वरीयता मिलेगी। इसके बाद बीपीएल श्रेणी की महिला को वरीयता दी जाएगी। अगर इन श्रेणियों में कोई महिला अभ्यर्थी नहीं मिलती है तो अन्य महिलाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर मेरिट बनेगी।

आवेदन के लिए उम्र सीमा

आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन करने वाली महिलाओ की उम्र सीमा लिए 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए

इस बार आंगनवाड़ी के पदो पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। ऑनलाइन आवेदन मे आवेदक की फोटो हस्ताक्षर युक्त मांगी गयी है। आवेदक को फोटो अपलोड करने से पहले फोटो के साथ हस्ताक्षर भी करने होंगे। फोटो अपलोड के साथ साथ दूसरा कॉलम हस्ताक्षर का होगा उसमे आवेदक को हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।

जनपद वाराणसी मे रिक्त पदो का ब्योरा

जिला वाराणसी
टोटल पदो की संख्या 199
आवेदन की अंतिम तिथि 25/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

जनपद अमेठी मे रिक्त पदो का ब्योरा

जिला अमेठी
टोटल पदो की संख्या 427
आवेदन की अंतिम तिथि 17/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे
जिला हमीरपुर
टोटल पदो की संख्या 164
आवेदन की अंतिम तिथि 15/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे
जिला कन्नोज
टोटल पदो की संख्या 138
आवेदन की अंतिम तिथि 17/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
विभागीय वैबसाइटक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी जिले की सूची

क्रम संख्या जिले का नाम आवेदन करे लास्ट डेट
1औरैयाक्लिक करे 04/04/2024
2चित्रकूटक्लिक करे 12/04/2024
3लखनऊक्लिक करे 01/04/2024
4प्रतापगढ़क्लिक करे 10/04/2024
5हापुड़ क्लिक करे 03/04/2024
6कोशाम्भीक्लिक करे 01/04/2024
7अमरोहा क्लिक करे 05/04/2024
8संभलक्लिक करे 03/04/2024
9पीलीभीतक्लिक करे 02/04/2024
10सीतापुर क्लिक करे 16/04/2024
11मथुरा क्लिक करे 05/04/2024
12मेरठक्लिक करे 04/04/2024
13शाहजहाँपुरक्लिक करे 06/04/2024
14लखीमपुर क्लिक करे 04/04/2024
15श्रावस्तीक्लिक करे 01/04/2024
16मुजफ्फर नगर क्लिक करे 01/04/2024
17गाजियाबादक्लिक करे 05/04/2024
18अयोध्याक्लिक करे 05/04/2024
19बिजनोरक्लिक करे 15/04/2024
20मिर्जापुर क्लिक करे 10/04/2024
21चंदोलीक्लिक करे 05/04/2024
22शामली क्लिक करे 02/04/2024
23उन्नावक्लिक करे 04/04/2024
24संत कबीर नगर क्लिक करे 05/04/2024
25भदोही क्लिक करे 05/04/2024
26मऊ क्लिक करे 04/04/2024
27रायबरेली क्लिक करे 03/04/2024
28बदायूंक्लिक करे 04/04/2024
29फ़तेहपुर क्लिक करे 04/04/2024
30इटावाक्लिक करे 10/04/2024
31अलीगढ़ क्लिक करे 14/04/2024
32ललितपुरक्लिक करे 05/04/2024
33कासगंजक्लिक करे 04/04/2024
34गौतम बुद्ध नगर क्लिक करे 05/04/2024
35फरुर्खाबादक्लिक करे 05/04/2024
36बरेलीक्लिक करे 10/04/2024
37बस्ती क्लिक करे 01/04/2024
38बागपत क्लिक करे 02/04/2024
39रामपुरक्लिक करे 03/04/2024
40हाथरस क्लिक करे 03/04/2024
41सोनभद्रक्लिक करे 05/04/2024
42कानपुर शहरक्लिक करे 06/04/2024
43महाराज गंज क्लिक करे 05/04/2024

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!