पोर्टल मे तकनीकी खराबी के चलते आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया अटकी
आंगनवाड़ी भर्ती
उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे जिला स्तर पर आंगनवाड़ी के रिक्त पदो पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा चुके है लेकिन अभी तक चयन प्रक्रिया अधर मे लटकी पड़ी है। महिला आवेदक परेशान है कि कब उनका चयन होगा और कब उन्हे मानदेय मिलेगा।
शाहजहांपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया पिछले दस महीनों से लंबित चल रही है। जिले मे आंगनबाड़ी के कुल 342 रिक्त पदों पर फरवरी में ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे जिसकी प्रक्रिया लगभग एक महीने चली थी। जिले मे इन रिक्त पदो पर एक महीने तक चले आवेदन में करीब दस हजार ऑनलाइन फार्म विभाग को प्राप्त हुए है।
उसके बाद लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई जिसमे आंचार संहिता लगने के कारण भर्ती पर रोक लगा दी गयी लेकिन आठ महीने बीतने के बाद भी चयन प्रक्रिया लंबित पड़ी है। कई बार विभाग की निदेशक द्वारा भर्ती की समीक्षा की जा चुकी है लेकिन हर बार कोई न कोई कमियां निकलने के बाद भर्ती पेंडिंग मे ही पड़ी है।
चयन प्रक्रिया लटकने से जिले की लगभग दस हजार आवेदक महिला परेशान हैं। ये महिलाए कार्यालय के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक इनको सही जानकारी नहीं दी जा रही है। सही मायनों मे देखा जाये तो भर्ती कब पूर्ण होगी इसकी जानकारी विभागीय अधिकारी को भी मालूम नहीं है।
जिले के डीपीओ अरविंद रस्तोगी का कहना है कि ऑनलाइन पोर्टल में समस्या होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती के लिए आवेदक द्वारा लगाए गए निवास व आय प्रमाणपत्र सिस्टम पर अपडेट नहीं हो रहे हैं। और ये समस्या प्रदेश के सभी जनपदों में बनी हुई है।
जिले के अधिकारियों द्वारा इस समस्या की जानकारी लखनऊ निदेशक को दी जा चुकी है इसके लिए निदेशालय ने समस्या को सुलझाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। डीपीओ का कहना है कि अभी कुछ जिलो मे आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया एक साथ सभी जिलो में होगी।
ये भी पढे …
खुले और किराए पर चल रहे आंगनवाड़ी केंद्रों से मिलेगा छुटकारा, हर आंगनवाड़ी के होंगे अपने भवन
पैसे देकर घर से चलाया जा रहा आंगनवाड़ी केंद्र,तीन जिले की 49 आंगनवाड़ी वर्करो पर हुई कार्यवाही
आंगनवाड़ी भर्ती मे ग्रेजुवेट और पोस्ट ग्रेजुवेट अभ्यर्थी को 5 अतिरिक्त नंबर मिलेंगे