आंगनवाड़ी भर्ती अपडेट: चयनित नई आंगनवाड़ी को मिलेगा ऑनलाइन नियुक्ति पत्र,सत्यापन शुरू
आंगनवाड़ी भर्ती
प्रदेश के लगभग सभी जिलो मे आंगनवाड़ी के पदो पर ऑनलाइन आवेदन प्रकिया खत्म हो चुकी है अब ऑनलाइन आवेदनो की जांच का कार्य चल रहा है। बाल विकास निदेशालय द्वारा मार्च मे आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन मांगे थे लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण कुछ माह इस भर्ती को रोक दिया गया था।
बलरामपुर जिले मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कुल 625 पदों के सापेक्ष लगभग नौ हजार महिलाओं नेऑनलाइन आवेदन किया है। अब शासन स्तर से इन ऑनलाइन आवेदनों की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की जांच प्रक्रिया पूरी करने के बाद पहली बार बाल विकास द्वारा चयनित आंगनबाड़ी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
वर्तमान समय मे बाल विकास द्वारा जिले की कुल 10 परियोजनाओं में 1882 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इनमे सिर्फ 1257 आंगनबाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्री ही नियुक्त है बाकी शेष केंद्र चार्ज पर चल रहे है जिसके कारण ये केंद्र नियमित न खुलने से लाभार्थियो को योजनाओ का लाभ मिलने मे समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
बलरामपुर जिले की शहर परियोजना में 28, बलरामपुर देहात में 106, हर्रैया सतघरवा में 79, तुलसीपुर में 128, गैसड़ी में 57, पचपेड़वा में 35, श्रीदत्तगंज में 32, उतरौला में 48, गैंड़ास बुजुर्ग में 56 व रेहरा बाजार परियोजना में 56 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद रिक्त चल रहे हैं।
केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमी होने के चलते बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले मे शासन स्तर से 625 रिक्त पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था जिसकी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
जिले की डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा का कहना है कि निदेशालय स्तर से जिले मे अक्टूबर माह मे आंगनबाड़ी के पदो पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसकी प्रक्रिया नवंबर माह मे खत्म हो चुकी है। अब इन आवेदनों की जांच के बाद निदेशालय से चयनित आंगनबाड़ी को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।