आंगनवाड़ी न्यूज़संत कबीरनगर

आंगनवाड़ी हुई शिक्षक संग फरार,ग्रामीणों ने मांगा आंगनवाड़ी का इस्तीफा

आंगनवाड़ी न्यूज

संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के अगहिया मे कम्पोजिट विद्यालय परिसर मे चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री पिछले चार महीने से गायब है। जिससे बच्चो की पढ़ाई और पोषाहार वितरण न होने लाभार्थियो के अभिभावको मे नाराजगी है।

इस समस्या को लेकर अभिभावक विद्यालय पहुंच कर हंगामा करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री की सेवा समाप्त करने की मांग की है। अभिभावकों का कहना है आंगनवाड़ी केंद्र से अनुपस्थित चल रही कार्यकत्री की उच्च अधिकारियों से शिकायत की गयी थी जिसमे कई बार सीडीओ और जिला स्तरीय जांच के बाद आंगनवाड़ी के अनुपस्थित होने की पुष्टि हो चुकी है लेकिन अभी भी विभाग द्वारा आंगनवाड़ी पर कार्यवाही करने की बजाय इस मामले की लीपापोती करने में जुटा हुआ है।

आंगनवाड़ी के गायब होने की जानकारी के बारे मे बताया गया है कि स्कूल के एक शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रकरण मे आरोपी शिक्षक को बेसिक विभाग ने निलंबित कर दिया है। केंद्र पर नियुक्त आंगनवाड़ी लंबे समय से केंद्र से अनुपस्थित चल रही है।जिसकी वजह से केंद्र पर आने वाले बच्चो के अभिभावकों मे कार्यकर्त्री के प्रति नाराजगी बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले कम्पोजिट विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक और आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। जिसकी वजह से आंगनवाड़ी केंद्र से लगातार अनुपस्थित रहने लगी थी। इसकी जानकारी आंगनवाड़ी के परिवारजनों को भी थी। इस मामले की शिकायत करने पर सीडीपीओ और जिला स्तर टीम द्वारा अलग अलग तिथि में केंद्र पर चार बार जांच की गयी थी जिसमे मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री अनुपस्थित मिली।

वही इस सम्बंध मे ग्रामीणो का कहना है कि केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री की का व्यवहार और कार्यशैली बच्चो के प्रति सही नहीं है। जिसके कारण बच्चो का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब इस प्रकरण के बाद अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से परहेज कर रहे हैं। ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी की सेवा समाप्त नहीं करता है तो आंगनवाड़ी के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

इस मामले मे जिले के डीपीओ सत्येंद्र सिंह का कहना है कि मिली शिकायत के आधार पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री का मानदेय रोक दिया गया है। केंद्र पर जांच में आंगनवाड़ी को अनुपस्थित पाया गया है। इसके लिए विभागीय नोटिस जारी कर दिया गया है। आंगनवाड़ी द्वारा स्पस्टिकरण न देने पर देवा समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!