बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पोषण भी पढ़ाई भी योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बाल विकास विभाग द्वारा कहा गया है कि सितंबर माह के अंत से आंगनवाड़ी वर्करो को प्रशिक्षण देने के लिए तैयारी चल रही है। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रदेश मुख्यालय पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया है।
देवरिया जिले मे जनपद स्तर पर आंगनवाड़ी को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षण स्थल का चयन, बजट प्रबंधन, प्रशिक्षण बैच आदि निर्धारित किये जाएंगे। अनुमान के अनुसार हर बैच में 100 आंगनबाड़ी वर्करो को प्रशिक्षण दिया जाना है।
प्रत्येक बच के प्रशिक्षण में समस्त आवश्यक आवश्यकता वाले सामग्रियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जिले के हर ब्लॉकों में होने वाले इस प्रशिक्षण के लिए ब्लॉक कार्यालय का सभागार, बीआरसी, तहसील प्रशिक्षण सभागार या शासकीय भवनों को उपयोग मे लिया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय का कहना है कि शासन की पोषण भी पढ़ाई भी योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कराया जायेगा। निदेशालय के निर्देश पर नोडल अधिकारी के दिशा निर्देशन में सितंबर माह के अंत में पहले बैच का प्रशिक्षण शुरु करने की तैयारी चल रही है।
बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चो को शिक्षा देने के लिए जिले के सोलह विकास खंडों की 2834 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा इन्हे तीन दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें पहले दिन पढ़ाई दूसरे दिन पोषण व तीसरे दिन पढ़ाई व पोषण दोनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।