अम्बेडकर नगरआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भवन निर्माण

नए साल पर मिलेगी आंगनवाड़ी को बड़ी सौगात, कार्यकत्री और बच्चो की परेशानी होगी खत्म

आंगनवाड़ी भवन

अंबेडकरनगर जिले मे शासन द्वारा अलग अलग विकास खंडो मे 54 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। छह करोड़ से अधिक की लागत से निर्माण होने वाले इन आंगनवाड़ी भवनो मे जिले के लगभग 20 हजार से अधिक बच्चों, गर्भवती व धात्री को बाल विकास योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

अवगत हो कि वर्ष 2022-23 में बाल विकास विभाग निदेशालय द्वारा जिले के 54 आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की मंजूरी दी गयी थी। शासन द्वारा एक आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण के लिए 11 लाख 84 हजार का भुगतान किया जाता है। जिसमे तीन विभाग पंचायत विभाग व मनरेगा योजना और बाल विकास विभाग द्वारा अलग अलग राशि देय होती है।

जिले मे इन 54 आंगनवाड़ी केन्द्रो के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार 54 मे 40 से अधिक आंगनवाड़ी भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। बाकी बचे केन्द्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके सिंह का कहना है कि दिसंबर 2024 तक सभी आंगनवाड़ी भवनो का निर्माण पूरा हो जाएगा। भवन निर्माण पूर्ण होने पर आंगनवाड़ी वर्करो के हैंडओवर कर दिया जाएगा। नए वर्ष में इन नए 54 आंगनवाड़ी भवन में केंद्रों का संचालन शुरू हो जायेगा ।

वर्तमान समय मे जिले में 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिसमे 449 केंद्र विभागीय भवनो मे संचालित है जबकि 29 केंद्र किराए के भवन व 2073 पंचायत व विद्यालयों में संचालित हो रहे हैं। 54 आंगनवाड़ी भवन हैंडओवर होने बाद विभाग के खुद के भवनो की संख्या 503 हो जायेगी।

जिले के इन विकास खंडो मे आंगनवाड़ी भवन का होगा निर्माण कार्य

भियांव विकास खंड में सेहरी, दिनकरपुर, गारोपुर, खानपुर हुसैनाबाद, जोलहापुर, सकरा दक्षिण, राजेपुर कोपा, रामगड, मरहरा, मकदूमपुर

भीटी विकास खंड में चिठटीपारा, इटवा, सोनावा, सरायजंगल, रामपुर ग्रिन्ट, तकिया कानूनगों, बेला, उधरनपुर व बीबीपुर

टांडा विकास खंड के अमिया बावनपुर, पियारेपुर, पिपरी सैदपुर, पूराबक्स सराय, कलेसर, विश्वनाथपुर, नसरूल्लाहपुर, दौलतपुर महमदपुर, डाडी महमदपुर व महेशपुर

रामनगर विकास खंड में विमावलपुर, परसौना खजुरिया, जहांगीरगंज के नसीरपुर, करौली, तिलकटण्डा,

जलालपुर विकास खंड में ब्रहिमपुर, बसिया, धवरूआ, सकरा युसुफपुर, बरौली आशानंदापुर,

अकबरपुर विकास खंड के रामपुर जैसिंहपुर, तुलसीपुर, जोगापुर, हरीपुर, असरफपुर पचाउख, केशवपुर, ताराखुर्द, बनगांव, जमुनीपुर

बसखारी विकासखंड में बरही ऐदिलपुर, कपुरी महमदपुर

कटेहरी विकास खंड के पिलखावां, चककोडार व शाहपुर प्रतापीपुर

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *