आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़बस्ती

जनवरी माह मे मिलेंगे आंगनवाड़ी को जॉइनिंग लेटर,कितना मिलेगा मानदेय ?

आंगनवाड़ी भर्ती 2024

बस्ती जिले मे बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी भर्ती की मेरिट लगभग तैयार हो चुकी है अब नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से चल रही है। विभागीय अधिकारियों की माने तो 26 जनवरी तक आवेदक महिलाओ को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।

आंगनवाड़ी भर्ती के साथ साथ जिले मे शासन स्तर से सुपरवाइजरों की भी नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। अब विभाग मे आंगनवाड़ी और मुख्य सेविका के सभी पदों पर भर्ती हो जाएगी।

अवगत हो कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले मार्च 2024 में जिले में 211 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के रिक्त पदो पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिसमे कार्यकत्री के कुल 211 रिक्त पदों के सापेक्ष महिला आवेदको ने 7000 ऑनलाइन आवेदन किये हैं।

शासन द्वारा जारी आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली 2023 के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट तथा अधिकतम योग्यता परास्नातक है। इस भर्ती मे महिला की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होने के साथ साथ आवेदिका को उसी ग्राम पंचायत अथवा वार्ड की निवासी होना चाहिए।

इस आंगनवाड़ी भर्ती मेरिट मे बीपीएल, निराश्रित महिला,विधवा और तलाक़शुदा महिला को वरीयता दी गयी है।बीपीएल श्रेणी का आवेदन-पत्र नहीं होने पर एपीएल श्रेणी का चयन किया जाएगा। भर्ती के नियमो का पूर्ण विवरण विभागीय वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो वह कार्यालय में आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है।

डीपीओ राकेश कुमार का कहना है कि चयन के लिए मेरिट तैयार कर ली गई है। इस समय जनपद स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा मेरिट लिस्ट से प्राप्त आवेदन-पत्रों का सत्यापन और स्क्रीनिंग की जा रही है। चयन प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शी और ऑनलाइन रहेगी।

अंतिम मेरिट सूची द्वारा चयनित महिला आवेदकों का विवरण ग्राम पंचायत व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर चस्पा किया जाएगा। जिस महिला आवेदक का नाम मेरिट लिस्ट मे नहीं होगा उसके नाम के आगे रीज़न भी लिखा जायेगा।

अवगत हो कि जिले की सभी बाल विकास परियोजनाओ मे 2655 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जाते हैं। जिसमे 420 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। मिनी केन्द्रो पर सहायिका उपलब्ध नहीं होती। इन आंगनबाड़ी केन्द्रो पर नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री को 6000 तथा मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 4500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाता है।

ये भी पढे …..आंगनवाड़ी केंद्रों पर होगी तीन माह के पोषाहार की होगी आपूर्ति

बजट आवंटन के बाद भी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कुर्सी मेज नहीं

आंगनवाड़ी मे पढ़ाने का बड़ा मौका, 450 पदो पर निकली बड़ी भर्ती

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *