शिक्षा और बाल विकास,दो विभागो का वेतन ले रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री
आंगनवाड़ी न्यूज
चंदौली जिले मे एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री का गलत तरीके से दो विभागो का वेतन लेने का मामला सामने आया है। कल्पना सिंह नाम की महिला जिले मे सरकार पद पर एक अध्यापक का कार्य करते हुए वेतन ले रही है साथ ही बाल विकास विभाग मे एक आंगनवाड़ी के पद पर भी कार्य करते हुए मानदेय ले रही है जो कि नियमानुसार गलत है।
जिले के चिरईगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत बभनपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना सिंह को जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह द्वारा नोटिस जारी किया है। कल्पना सिंह चंदौली जिले के लल्लन तिवारी महाविद्यालय में पिछले सात साल से शिक्षक पद पर पढ़ा रही है और साथ ही बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर भी काम कर रही है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्पना सिंह के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह को शिकायत दी गयी कि बभनपुरा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री चंदौली जिले के एक महाविद्यालय में एक अध्यापक के पद पर भी कार्यरत हैं।
मिली शिकायत के आधार पर डीपीओ ने कल्पना सिंह के सम्बंध मे चिरईगांव के बाल विकास परियोजना अधिकारी और उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी से इसकी जांच कराई। इस जांच मे पता चला कि कल्पना सिंह चंदौली जिले मे महुअर कला स्थित लल्लन तिवारी महाविद्यालय में 23 अगस्त 2017 से अध्यापक के पद पर कार्य कर रही है।
साथ ही कल्पना सिंह पूर्व से गांव मे संचालित आंगनवाड़ी केंद्र मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर नियुक्त है। कल्पना सिंह द्वारा बाल विकास विभाग से मानदेय और शिक्षा विभाग से वेतन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ ले रही है। सरकारी नियमो के अनुसार दो पद पर नौकरी करना नियम विरुद्ध है।
अगर कोई व्यक्ति सरकारी पद पर नियुक्त है वो सरकारी उपक्रमो या संविदा या मानदेय आधारित सेवाओ पर कार्य नहीं कर सकता। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ दो विभागो द्वारा कार्यवाही की जा सकती है साथ ही उसे सरकारी और मानदेय सेवाओ से बाधित करते हुए रिकवरी की जा सकती है।
ये भी पढे …..पीएफएमएस पोर्टल पर आंगनवाड़ी के आधार और मार्कशीट की जन्मतिथि मे अंतर से रुकेगा मानदेय
बाल विकास विभाग मे 301 आंगनवाड़ी पदो पर निकली बड़ी भर्ती, योग्यता और दस्तावेज़ की पूर्ण जानकारी
आंगनवाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी,फर्जी नियुक्ति से खुलासा