अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी न्यूज़

पूरे देश की आंगनवाड़ी वर्करों को दो पाठ्यक्रमों का मिलेगा प्रशिक्षण

आंगनवाड़ी न्यूज

केंद्रीय बाल विकास विभाग के आदेश के बाद देश के सभी राज्यो की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्रियों को नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण देने की शुरुवात की जा रही है। इसके लिए समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस) ने भी तैयारी करना शुरू कर दिया है।

अवगत हो कि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने की क्षमता विकसित करने के लिए 10 मई, 2023 को पोषण भी पढ़ाई भी (पीबीपीबी) की शुरुआत की थी।

विस्तृत जानकारी के लिए इसे पढे

बिहार राज्य की डेढ़ लाख आंगनबाड़ी सेविकाएं को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 सितंबर से शुरू होगा और अलग-अलग बैच में अक्टूबर तक चलेगा। पहले तीन दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसके बाद दो दिनों का प्रशिक्षण चलेगा।

आईसीडीएस के अनुसार यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जायेगा। इस प्रशिक्षण के लिए 20 सदस्यो की मास्टर ट्रेनर टीम बनाई गयी है। यह टीम अलग-अलग जिलों में जाकर प्रशिक्षण देगी। ये टीम आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताएगी कि बच्चो को कैसे नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रम को पढ़ाना है।

नवचेतना पाठ्यक्रम जीरो से तीन साल तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। वहीं आधारशिला तीन से छह साल तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है। नवचेतना और आधारशिला पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत तैयार किया गया है। यह पाठ्यक्रम 48 सप्ताह का है। इसके तहत हर सप्ताह की गतिविधि तैयार की गयी है। निर्धारित गतिविधि के तहत इस पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा।

नवचेतना का प्रशिक्षण

  • बच्चों के साथ बातचीत को प्रोत्साहित करना
  • सुनने और बोलने की क्षमता को बढ़ाना
  • शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना
  • बच्चों को खेल-खेल में सिखाना
  • बच्चों के देखने और स्पर्श पर ध्यान केन्द्रित करना
  • रोज की दिनचर्या की वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देना
  • नकल करके आवाज निकालाना

आधारशिला के प्रशिक्षण

  • बच्चों को प्रोत्साहित करना
  • बच्चों के अनुकूल वातावरण तैयार करना
  • कहानी निर्माण, भाषा और गणित को खेल-खेल में समझाने की विधि
  • पढ़ने के साथ लेखन की विधि बतलाना
  • 48 सप्ताह में क्या कुछ करवाना है, इसकी जानकारी देना

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!