अम्बेडकर नगरआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भवन निर्माण

आंगनवाड़ी वर्करों को मिलेगी 54 नए भवनों की सौगात, लाभार्थियों को भी मिलेगा फायदा

आंगनवाड़ी भवन

अम्बेडकरनगर जिले के प्राथमिक स्कूलो में संचालित होने वाले 54 आंगनबाड़ी केन्द्रो का जल्द ही अपना भवन होगा। जिले मे संचालित 2551 आंगनबाड़ी केन्द्रो के सापेक्ष मात्र 441 आंगनवाड़ी केंद्र खुद के भवन मे चल रहे है।

आंगनबाड़ी मे सरकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालन के लिए शासन ने पंचायत भवन, परिषदीय स्कूल व किराए के भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को अपने भवन मे चलाने के लिए नए भवनो का निर्माण किया जा रहा है। इन केन्द्रो पर छोटे बच्चो की शिक्षा और सेहत और गर्भवती महिलाओं के टिकाकरण समेत अन्य ज़िम्मेदारी होती है।

वर्ष 2023-24 में शासन ने परिषदीय स्कूल में संचालित 54 आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन दिलाने के लिए नए भवन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की थी। जिसके लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी आरईएस कार्यदायी संस्था को सौंपी गई। हर नए आंगनवाड़ी भवन के निर्माण मे 11 लाख 84 हजार रुपये की लागत आयेगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों को निजी भवन देने के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर जल्द शासन को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कई आंगनवाड़ी केन्द्रो का निर्माण अंतिम चरण मे है। उम्मीद है कि फरवरी माह में सभी भवन का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद इन नए भवन में केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

आंगनवाड़ी भवन न होने से कई विद्यालयों में दो-दो आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सरकारी योजनाओ का लाभ लाभार्थियो को नहीं मिल रही हैं। जिसे देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों को खुद का भवन बनाने की शुरुवात की गई है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एस के सिंह का कहना है कि प्रथम चरण में 134 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए चिन्हित किया जा रहा है। निर्माण करने वाली संस्था को जल्द से जल्द सभी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये गए है।

इसके बाद परिषदीय विद्यालय में संचालित होने वाले 1,986 केंद्रों के लिए अलग से भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जिसमे रसोई, बच्चों के लिए फर्नीचर, उपकरण, खिलौने उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढे …आंगनवाड़ी के 165 पदो के सापेक्ष 18 हजार आवेदन,6 हजार हुए निरस्त

समूहों के पास पहुंचा पोषाहार,केंद्रों पर जल्द होगा वितरण

आंगनवाड़ी भर्ती मे 12वी पास महिलाओं का बी टेक और एमबीए अभ्यर्थियों ने बिगाड़ा गणित

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *