प्रोत्साहन राशि देने के बदले रिश्वत मांगने वाले बाबू को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
आंगनवाड़ी न्यूज

बाल विकास विभाग मे कार्यरत आंगनवाड़ी वर्करो को मानदेय के अतिरिक्त राशन वितरण गृह भ्रमण और पोषण ट्रेकर पोर्टल पर लाभार्थियो की गतिविधियो की फीडिंग करने के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देती है लेकिन जिले के अधिकारी और बाबू मात्र 6 हजार रुपये पर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी से रिश्वत और वसूली करने से बाज नहीं आते है।
आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र नाटी में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुषमा को कार्य करने के बाद भी पिछले दो साल से राशन वितरण की प्रोत्साहन राशि नहीं दी जा रही थी। इस प्रोत्साहन राशि के लिए वह कार्यलय के चक्कर काट रही थी।
सुषमा ने जब प्रोत्साहन राशि की मांग की तो किस्त जारी करने के लिए परियोजना कार्यालय के बाबू रामफेर पांडेय ने पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। इसकी जानकारी आंगनवाड़ी सुषमा ने अपने पति रामेश्वर को दी।
रामेश्वर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत के आधार पर टीम ने आरोपों की जांच की। आरोप में सत्यता मिलने पर आरोपी बाबू रामफेर को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे एंटी करप्शन के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, निरीक्षक निरीक्षक ब्रजेश द्विवेदी, निरीक्षक आनंद कुमार वर्मा समेत अन्य सहयोगियों के साथ पवई पहुंचे। टीम ने आंगनवाड़ी सुषमा को कलर लगा कर पांच-पांच सौ के 10 नोट कुल पांच हजार रुपये बाबू को कार्यालय में देने को भेजा।
ब्लाक परिसर में आंगनवाड़ी के पति रामेश्वर ने बाबू रामफेर को रुपये दिए। जैसे ही बाबू रामफेर ने पांच हजार की रिश्वत ली तो उसे टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।बाबू की गिरफ्तारी के बाद बाल विकास परियोजना कार्यालय में हड़कंप मच गया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उसके खाते में अगली प्रोत्साहन राशि की किस्त भेजने के लिए मांगी गई थी।
प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि टीम ने बाबू रामफेर पांडेय निवासी पांडे बाबा थाना मोतीगर जिला सुल्तानपुर को रुपये लेते गिरफ्तार किया है।आरोपी रामफेर पांडेय की शिकायत आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुषमा द्वारा की गयी थी। आरोपी को पकड़ने से पहले शिकायत की जांच की गई जिसमे टीम की जांच में शिकायत की सत्यता सामने आने पर कार्यवाही की गयी है।
ये भी पढे …. चार माह बाद आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन की आपूर्ति शुरू,जल्दी मिलेगा राशन
आंगनवाड़ी भर्ती मे गड़बड़ी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
आंगनवाड़ी,आशा और ए एन एम करेंगी केंद्रों के पंजीकृत बच्चो की नए सिरे से स्क्रीनिंग