अम्बेडकर नगरआंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्ती

इस जिले मे पात्र आंगनवाड़ी चयन के लिए महिलाओ को बुलावा,अनुपस्थित होने वाली का आवेदन निरस्त

आंगनवाड़ी भर्ती 2025

शासन के निर्देश पर जिले मे चल रही 223 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है अब चयन समिति द्वारा पात्र पाये गए आवेदनो की जांच चल रही है जिसमे आवेदक महिलाओ द्वारा अपलोड किये गए आय, जाति एवं निवास के सत्यापन की कार्यवाही शुरू की जा रही है।

अम्बेडकर नगर जिले मे बाल विकास विभाग कार्यालय द्वारा आंगनवाड़ी पदो के चयन हेतु अपलोडेड प्रपत्रों / प्रमाण पत्रों के मूल अभिलेखों से सत्यापन के लिए सूचना दी जा रही है। पात्र महिलाओ का जिले के लोहिया भवन, कैम्परा में दिनांक 18.03.2025 से 23.03.2025 तक प्रातः 10:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक सत्यापन किया जायेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी पात्र आवेदक महिलाओ को सूचित किया जाता है कि आंगनबाड़ी चयन हेतु ऑन लाइन आवेदन करने वाली पात्र आवेदिक महिलाओ की सूची उनके सम्बन्धित ग्राम सभा/वार्ड के पंचायत भवन पर चस्पा दी गयी है।

इस सूची का ध्यान से अवलोकन करते हुए जिन्हें बुलावा पत्र प्रेषित किया गया है वो महिलाए आवेदन के समय पोर्टल पर अपलोड किये गये समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं एक-एक स्वः हस्ताक्षरित छायाप्रति के साथ लोहिया भवन, कैम्पस में (हवाई पट्टी के सामने) दिनांक 18.03.2025 से 23.03.2025 में समय से स्वयं उपस्थित होकर अपने प्रपत्रों / प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराएंगी।

यदि कोई आवेदक महिला नियत तिथि / समय / स्थान पर वांछित अभिलेखों सहित उपस्थिति नहीं होती है तो उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगी।

यदि किसी आवेदक महिला को किसी अन्य महिला के चयन या भर्ती मे को कोई आपत्ति या शिकायत हो तो वह दिनांक 18.03.2025 से दिनांक 25.03.2025 तक जिला कार्यक्रम कार्यालय /विकास भवन स्थित काल सेन्टर पर अपनी लिखित आपत्ति / दावा प्रस्तुत कर सकती है। दिनांक 25.03.2025 के पश्चात किसी भी आपत्ति/ दावा पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

यदि कोई आवेदिक महिला निर्धारित तिथि को किसी भी कारणों से उपस्थित होने से वंचित रह जाती है तो उसे नीचे दिये गए विवरणानुसार उपस्थित होकर प्रपत्रों / प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए अन्तिम अवसर दिया जायेगा। ध्यान रहे कि आवेदक महिला के साथ किसी भी अन्य परिचित या रिश्तेदार को सत्यापन स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी।

अनुपस्थित आवेदक महिलाओ के लिए तय समय और दिनांक और स्थान

24.03.2025
(प्रातः 10:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक)
भीटी, शहर, कटेहरी बसखारी एवं जलालपुर की (अपरिहार्य कारणों से वंचित / छूटी) अर्ह अभ्यर्थिनियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का अन्तिम अवसर
25.03.2025
(प्रातः 10:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक)
जहाँगीरगंज, टाण्डा, अकबरपुर रामनगर एवं भियाँव की (अपरिहार्य कारणों से वंचित / छूटी) अर्ह अभ्यर्थिनियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का अन्तिम अवसर

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *