icdsआंगनवाड़ी न्यूज़कुपोषणलखनऊ

11 जिलो में आंगनवाडी को मिला अपना भवन

आंगनवाडी न्यूज़

योगी ने कहा कि जब भी एक मां या वच्चा कुपोषित होता है तो यह पूरे समाज व राष्ट्र के लिए चुनौती होती है। समाज के अंतिम पायदान तक मां स्वस्थ हो और वच्चा स्वस्थ हो, इस पर जोर देना होगा। पोषण माह को चार चरणों में वांटा गया है। पहले सप्ताह में पोषण वाटिका में पौधरोपण होगा और दूसरे सप्ताह में आंगनवाड़ी लाभार्थियों को पोषण किट का वितरण होगा। तीसरे सप्ताह में योग और आयुष की गतिविधियां होंगी और चौथे सप्ताह में कुपोषित वच्चों की पहचान व उनके लिए सामुदायिक रसोई के निर्माण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़े गाजीपुर में बनाये जा रहे प्री प्राईमरी स्कूल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का अपना भवन होगा। इसके लिए 529 नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया है जिसमे निम्न 11 जिलो के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गयी है

पोषण माह विशेष

1. लखनऊ

राजधानी लखनऊ के जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में 26 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण को मंजूरी मिल चुकी है और 26 आंगनवाड़ी केंद्रों को इसी साल के अंत तक अपनी छत मिल जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना को मंजूरी देने के साथ ही वजट भी जारी हो गया है। जिले के 2730 आंगनवाड़ी केंद्रों में 1511 किराए के भवनों में चल रहे हैं। ऐसे केंद्रों को जल्द ही विल्डिंग लाख मुहैया करवाने की तैयारी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेन्द्र दुवे के अनुसार मुख्यमंत्री ने केंद्रों को अपनी छत दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एक केंद्र के निर्माण पर आठ लाख छह हजार रुपये खर्च होंगे। ऐसे में आईसीडीएस से दो लाख, जिला पंचायतीराज अधिकारी बजट स्तर से एक लाख छह हजार और मनरेगा से पांच लाख रुपये मिलेंगे। केंद्रों की अपनी विल्डिंग होने से वच्चों की वेहतर पढ़ाई के साथ ही बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया करवाने में सविधा होगी।

2.मिर्जापुर

जनपद मिर्जापुर के पटेहरा में उत्तरप्रदेश के उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने विकास खंडके ग्रामसभा हड़ौरा में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया है उन्होने कहा कि विधानसभा मड़िहान के हर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र होगा। जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है उस गांव को चिन्हित करके आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा।उर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों के लिए विटामिन युक्त पोषण हर आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित करा रही है। सरकार की मंशा है कि हर गांव में आंगनबाड़ी केंद्र हो। जिससे उसी गांव में गरीब घर की महिलाएं एवं बच्चों को पोषण प्राप्त हो सके।

3.कानपुर देहात


जिला कानपुर देहात में राष्ट्रीय पोषणमाह के अवसर पर डेरापुर ब्लॉक के जिगनिश गांव में बने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल ने लोकार्पण किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि जिले में 64 आगंनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण 531.20 लाख रुपये से कराया गया है।यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने तीन बच्चों को खीर खिलाकर अन्न प्राशन संस्कार भी पूरा कराया। राज्य मंत्री ने कार्यक्रम की प्रशंसा हुए कहाकि कोविड के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मेहनत और लगन से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पोषण वाटिकाएं बनाई जायेगी तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं वजन दिवस का आयोजन कर बच्चों का वजन किया जायेगा।

4.सोनभद्र


राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने राष्ट्रीय पोषणमाह सितम्बर के शुभारंभ परजिले में नव निर्मित 40 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकापर्ण किया। अब समुदाय के आखिरी तबके तक पोषाहार पहुंचने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कलक्ट्रेट सभागार पोषण माह का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह सपना है कि देश एवं प्रदेश कुपोषण से मुक्त हो। इसलिए प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर, 2021 का शुभारंभ किया है। इसमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बच्चों तक पोषाहार पहुंचेगा।

5.संत कबीर नगर

ब्लाक प्रमुख रामवृक्ष यादव ने नाथनगर ब्लाक के लहरी सुअरहा में 6.52 लाख की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सीडीपीओ विद्यारानी पाल मौजूद रहीं सीडीपीओ विद्यारानी ने कहा कि 6.52 लाख की लागत से बने केंद्र से सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाई जा सकेगी। अब पुष्टाहार वितरण में आसानी होगी।केंद्र पर आंगनबाड़ी, सहायिका रहकर जरूरी सुविधाएं महिलाओं को उपलब्ध कराएंगी।। ब्लाक प्रमुख राम वृक्ष यादव ने कहा कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। गर्भवती, धात्री व किशोरियों को फौरी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद आम जनता तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ छिड़ी जंग में यह काफी सहायक बनेगा।


6. कुशीनगर

कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने विकास खंड खड्डा के ग्राम शिवदत्त छपरा व मलहिया में बने नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख खड्डा शशांक दुबे रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सासंद ने कहा कि सरकार गर्भवती महिलाओं व बच्चों के पोषण हेतु तमाम योजनाएं चला रही हैं। जिसका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले आगनवाड़ी केन्ज़े से पोष्टाहार बांटा जाता था। सरकार अब उन्हें घी, फूंगफली का रिफायन, चने की दाल, सरसों का तेल देकर उनके सेहत सुधारने में लगी है। सांसद ने राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत बाल विकास विभाग के द्वारा चतुर्थ पोषण माह सितंबरका पोषाहार गर्भवती महिलाओं में वितरण किया। ब्लॉक प्रमुख ने प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की लोगों को जानकारी दी।

7. पडरौना
डी एम एस राजलिंगम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र को तय समय सीमा में पूरा कराना सुनिश्चित करें और आंगनवाड़ी केंद्र में पेयजल व शौचालय के निर्माण कराने के लिये निर्देश दिया।। डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में दो दो आंगनबाड़ी केन्द्र मॉडल बनाएं, ताकि इसको देख अन्य केन्द्रों की स्थित सही हो सकें। कुपोषित बच्चों की देखभाल के साथ ही सीडीपीओ हर महीने में अतिकुपोषित दो-दो बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र पर भर्ती कराएं, इसमें लापरवाही आने पर संबंधित के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। बच्चों को पोषाहार का उचित वितरण व कुपोषित बच्चों की देखभाल कराएं। डीएम ने स्वयं सहायता समूह से संदर्भित समस्याओं को लेकर बताया कि जिन सहायता समूह द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है उसे बदलवाया जाए।

8. उरई
कुसमिलिया के डकोर ब्लॉक के ग्राम इमिलिया में बनाए गए नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण सदर विधायक ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई, बल्कि मिशन शक्ति अभियान में अच्छा काम करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सम्मान किया गया। इमिलिया में आंगनबाड़ी केंद्र शिलान्याय कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने सबसे पहले बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत नवजात शिशुओ की मां को बेबी किट दी। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा विधायक व सीडीओ अभय कुमार ने मिशन शक्ति के अंतर्गत क्षेत्रों में काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रोवेशन अधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

इस जिले में भी तैयार हो रहे आंगनवाडी भवन

9. गोरखपुर

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ करते हुए गोरखपुर जिले को 7.52 लाख-7.52 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित 21 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का तोहफा दिया। यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, मुख्य सेविकाएं व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।

इन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का हुआ लोकार्पण


खजनी-भेउसा उर्फ बनकटा, कैम्पियरगंज-अलेनाबाद, इद्रपुर (हरैया), बड़हलगंज -भैसवली, पिड़हनी, ब्रह्मपुर- पुरनहां, कटसिकरा, राजी जगदीशपुर, चरगांवा- जंगल रामगढ़ रजही आजादनगर, बनगाई, पाली- देवापार डुगडुगईयां, डोहरिया कला, खजनी-बदरा, जंगल कौड़िया- मंझरिया-2, रानीडीह, गोला-गाजेगड़हाल, डाड़ी खास, रामामऊ, रजौली बुजुर्ग और गगहा के टिकरी में 7.52-7.52 लाख की लागत से नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को लोकार्पण किया गया।

10. मऊ
दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा अपड़िया हरिपरा में प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक अध्यक्ष शशिकला पांडेय ने आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काट कर लोकापर्ण किया केंद्र की सहायिका रमावती देवी के नेतृत्व में चार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। गर्भवती महिला कंचन सिंह, सुनीता, पूनम तथा अनिता को आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका रमावती द्वारा उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। उसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली व फल आदि शामिल था। ब्लाक अध्यक्ष शशिकला पाण्डेय ने गर्भवती महिलाओं के सम्मान में चुनरी ओढ़ाने के बाद तिलक लगा कर उनके गर्भस्थ शिशुकी बेहतर स्वास्थ्य की कामना किया। नवजात चार बच्चों को मुख्य अतिथि ने अपने गोद में बैठाकर अन्नप्राशन कराया। सुपरवाइजर ज्ञानमती देवी ने कहा कि गर्भावस्था में महिलाओं को स्वस्थ रहने लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण की जरूरत होती है।

11. गोण्डा

झंझरी के इमिलिया गुरुदयाल में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशीष मिश्रा व एसडीएम वीर बहादुर यादव ने नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया तीन गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली देकर गोदभराई की रस्म अदा की गई। एसडीएम ने कहा कि बच्चों और अन्य लोगों को पर्याप्त मात्रा में पोषण मिलता रहे, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी कर्मचारियों की है। उन्होंने आंगनवाड़ी से कहा कि जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करें। प्रभारी डीपीओ डीके गौतम ने बताया कि पोषण माह अभियान के तहत बच्चों, किशोरियों व महिलाओं के पोषण के स्तर में सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे। पोषण वाटिका की स्थापना के लिए पौधरोपण अभियान और सैम व मैम बच्चों के चिन्हांकन पर विशेष फोकस किया जाएगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!