बिना भवन निर्माण किए बीडीओ ने निकाले साढ़े 5 लाख रुपए,ब्लॉक प्रमुख ने लगाया धांधली का आरोप
आंगनवाड़ी भवन निर्माण
कन्नौज जिले मे बिना नीव खोदे बीडीओ पर आंगनवाड़ी भवन निर्माण के लिए आए बजट से साढ़े पाँच लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है। शासन मनरेगा योजना से आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण करा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण और देखरेख की जिम्मेदारी बीडीओ को मिली है।
शिकायत के आधार पर जांच करने पहुचे सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया को ग्राम पंचायत टिड़ियापुर में काफी खोजबीन के बाद भी कोई आंगनबाड़ी भवन का निर्माण होते हुए नहीं मिला। जब इसकी जानकारी की गयी तो पता चला कि कोई भवन निर्माण शुरू नहीं हुआ लेकिन करीब साढ़े पांच लाख रुपये की धनराशि निकाल ली गई है।
अन्य केन्द्रो की जानकारी ली गयी तो गूरा ग्राम पंचायत में भी आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण लेंटर तक नहीं पहुंच सका है। और यहां भी साढ़े छह लाख रुपये की धनराशि निकल गई है। उसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में भ्रष्टाचार को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ के बीच तीखी बहस हुई।
ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने आरोप लगाया कि टिड़ियापुर में जहां पर भवन का निर्माण हो रहा है, वहां बुधवार को नींव की खुदाई के लिए चूना डाला गया है और रुपया पहले ही निकल गया। आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तीन विभागो द्वारा किया जाता है जिसमे सबसे पहले मनरेगा योजना से निर्माण कराया जा रहा है। शासन द्वारा आंगनबड़ी केंद्र के निर्माण के लिए 11 लाख 84 हजार का बजट जारी किया जाता है।
ब्लॉक प्रमुख ने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि धनराशि निकालने में डोंगल बीडीओ का ही हाथ है। वरना बिना काम शुरू हुए रुपया कैसे निकल गया। अब इस मामले की उच्चाधिकारियों से शिकायत करके जांच कराएंगे।
इस मामले मे बीडीओ सदर अमित सिंह का कहना कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप मे 33 प्रतिशत भुगतान किया गया है। पैसे निकालने मे कोई भी नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है। भवन निर्माण के लिए सामग्री के बाउचर जेई को उपलब्ध कराए गए हैं उसी केआधार पर भुगतान किया गया है।
One Comment