आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के बर्तनों मे सीडीपीओ का बड़ा घोटाला,एक चम्मच 810 रुपए की
आंगनवाड़ी न्यूज

देश के सभी प्रदेशों मे अगर सबसे भ्रस्ट्र विभाग की चर्चा होती है तो सबसे ज्यादा बाल विकास विभाग का नाम टॉप लिस्ट मे आता है। इस विभाग मे हर स्तर पर जैसे अवेध वसूली,राशन चोरी,तबादला,भर्ती मे रिश्वत,बच्चो के खिलौने ,स्टेशनरी सहित सामानो आदि मे कोई कोई लिमिट नहीं है।
इसमे मुख्य सेविका से लेकर सीडीपीओ और उच्च अधिकारी भी शामिल होते है। ऐसा ही एक और बड़ा घोटाला सीडीपीओ द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो मे बच्चो के खाने वाले बर्तनो मे किया गया है जिसमे बर्तनो के रेटो को बढ़ा चढ़ाकर फर्जी बिल लगाए गए है।
मध्य प्रदेश में सिंगरौली जिले के बाल विकास विभाग में नियुक्त सीडीपीओ अधिकारी राजेश गुप्ता ने 1500 आंगनवाड़ी केन्द्रो मे प्रयोग होने वाले बर्तनो के नाम पर 5 करोड़ का घोटाला किया गया। जिसमे इस अधिकारी ने बाजार मे मिलने वाले 10 से 20 रुपये की मिलने वाली एक चम्मच की कीमत 810 रुपये लगाई है।
जिले के 1500 आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए 46,500 चम्मच को 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदा गया हैं जबकि एक चमचे की कीमत 1348 रुपये दर्शाई है। कुल मिलाकर 6200 चमचे को 83 लाख रुपये में खरीदा गया है। जबकि पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये के हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपये के खरीदे गए है।
अन्य बर्तनो मे एक थाली का मूल्य 810 रुपए के हिसाब से कुल 46500 खाने वाली थालियो कुल लागत 3 करोड़ 76 लाख 65 हजार बताई जा रही है। आंगनवाड़ी केन्द्रो के सभी बर्तनो को कुल 4 करोड़ 98 लाख मे खरीदा गया है। अब इस घोटाले की पोल खुलने के बाद बाल विकास परियोजना अधिकारी सिंगरौली से ही गायब हो गया हैं।
इस पूरे घोटाले की पूरी विडियो देखने के लिए क्लिक करे
इस बड़े घोटाले की पोल खुलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X के जरिए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में BJP ने चमचे खरीदने के नाम पर भी घोटाला कर दिया भ्रष्टाचार की थाली अब पूरी भर चुकी है।

.ये भी पढे ….बाहरी परियोजना और जिलों से करने वाली महिलाओं के आवेदन निरस्त
शासन के आदेश पर सीडीपीओ,मुख्य सेविका और बाबुओं के तबादले,आदेश जारी
लाभार्थी के अतिरिक्त नहीं मिलेगा किसी और को आंगनवाड़ी पोषाहार