आंगनवाड़ी मे आवेदन करने वाली महिलाओं को दलाल दे रहे झांसा,खुद को बताते है विभाग का अधिकारी

प्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन का कार्य पूर्ण हो चुका है अब जिलो मे आए इन आवेदनो का सत्यापन चल रहा है। लेकिन जिलो मे नौकरी दिलाने के नाम पर दलाल भी सक्रिय हो गए है। ये दलाल आवेदक महिला को पैसे ऐंठने के लिए कॉल कर रहे है।
महाराजगंज जिले के फरेंदा ब्लॉक कुछ दलाल खुद को बाल विकास विभाग का कर्मचारी बताकर आवेदन करने वाली महिलाओ का डाटा लेकर कॉल कर रहे है और उनसे जालसाजी कर पैसे भी ठगने की कोशिश कर रहे हैं।
जिले की सभी परियोजनाओ मे विभाग द्वारा 231 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पदो पर मार्च 2024 में विज्ञप्ति जारी की गयी थी। जिसमे विभाग को आवेदक महिलाओ द्वारा 9650 आवेदन पात्र पाये गए है। शासन द्वारा मार्च 2025 तक भर्ती पूरी करने आदेश जारी किया गया है। जिसके लिए जिले मे सत्यापन का कार्य तेजी से चल रहा है।
ऑनलाइन आए आवेदनो का डाटा लेकर ये दलाल महिलाओ को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कॉल कर रहे है। ये दलाल खुद को विभाग का कर्मचारी बताकर महिलाओ को गुमराह कर रहे है। जिससे ये महिलाए बातों मे आकर पैसे देने के लिए मजबूर हो जाये।
कासगंज जिले में भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति कराने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल आवेदक महिलाओ से नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम मांग कर रहे हैं। जिसमे कुछ शिकायतें विभाग को मिलने के बाद विभाग ने भी आवेदकों से दलालो को पैसे न देने के लिए कहा है।
जिले की डीपीओ सुशीला ने इस बारे मे बताया है कि आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर आए आवेदनो के सत्यापन का कार्य चल रहा है। पात्र आवेदक महिला का चयन समिति के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा। विभाग द्वारा भर्ती के नाम पर कोई पैसे की मांग नहीं की जाती।
अगर कोई बाहरी वव्यक्ति किसी महिला से नौकरी दिलाने के नाम पाए पैसे की मांग करता है उसकी सूचना विभाग या पुलिस को दे। अगर कोई आवेदिका महिला किसी दलाल को पैसे देती है तो उस स्थिति मे पीड़ित महिला खुद जिम्मेदार होगी।
ये भी पढे …6 दिन तक चलेगा हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन,शासन ने किया करोड़ों का बजट जारी
सीडीपीओ और सुपरवाइजर को मिलेगा ओटीपी और चेहरे की पहचान करने का प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी के 165 पदो के सापेक्ष 18 हजार आवेदन,6 हजार हुए निरस्त