बाल विकास विभाग ने दूसरे चरण के क्रम में जिला हरदोई ,जालौन ,कुशीनगर और बुलंदशहर मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के पदो पर ऑनलाइन विज्ञप्ति जारी कर दी है। प्रदेश मे अब कुल 12 जिलो मे आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन चल रहे है। चार जिले के डीपीओ द्वारा जारी विज्ञापन मे कुल 1485 पदो पर आवेदन मांगे गए है।
राज्य के 4 जिलों में आंगनवाड़ी वर्करो के 1485 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि इसी माह तक है। जो भी महिला अभ्यर्थी 12वीं उत्तीर्ण हैं और जिस जिले और क्षेत्र की मूल निवासी है वो अंतिम तिथि तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकती हैं।
आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी अंतिम समय में साइट स्लो होने से बचने के लिए अंतिम ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट पर होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन करने वाली महिलाओ की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिला आवेदक विभागीय पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए महिला अभ्यर्थी स्वयं हीऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
कैसे और कहां करें आवेदन
आवेदन करने के लिए पदो की संख्या, जिले का नाम ,अंतिम तिथि की पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है। आवेदन करने से पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद लॉगिन करते हुए फॉर्म भरा जा सकता है। नीचे दिये गए कॉलम मे रजिस्ट्रेशन और लॉगिन के अलग अलग लिंक दिये गए है।
आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है