आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़फतेहपुर

आंगनवाड़ी भर्ती मे डेढ़ लाख की रिश्वत मांगने वाली सुपरवाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आंगनवाड़ी भर्ती 2025

फतेहपुर जिले मे चल रही आंगनबाड़ी के रिक्त पदों पर भर्ती में बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिले मे चयन हुई महिला से सुपरवाइजर द्वारा पैसा लिए जाने एक ऑडियो और महिला द्वारा की गयी शिकायत के बाद कार्यवाही शुरू की गयी है। आंगनबाड़ी भर्ती में सुपरवाइजर के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल होने बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी ने थरियांव थाने में सुपरवाइजर के खिलाफ निलंबन की संस्तुति के साथ मुकदमा दर्ज कराया है।

अवगत हो कि जिले के हसवा ब्लॉक में आंगनबाड़ी भर्ती कराने के बदले पैसा मांगने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो मे कहा जा रहा है कि इस वायरल ऑडियो मे सुपरवाइजर द्वारा कहा जा रहा है कि प्रियंका को कुछ न बताना, वह कहीं से सेट करके अपना कर गई है। लेकिन इस बात पर अधिकारियों का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है? साथ ही शासन द्वारा 20 से 25 दिन पूर्व साफ्टवेयर से मेरिट बनाए जाने के बाद भी सार्वजनिक नहीं की गयी हैं।

सुपरवाइजर विमला शर्मा ने एक महिला अभ्यर्थी के परिजनों से चयन कराने के नाम पर डेढ़ लाख की मांग की थी। इस ऑडियो में घूस की रकम को सीडीओ, डीडीओ व अन्य उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और खेसहन निवासी अक्षिता देवी का चयन करने की बात कही गयी थी।

डीपीओ साहब यादव ने आंगनबाड़ी भर्ती के चयन में पैसा की मांग करने के मामले में सुपरवाइजर विमला शर्मा पर भ्रष्टाचार करने के आरोप में थरियांव थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस केस की विवेचना सीओ थरियांव एसओ अरविंद कुमार राय कर रहे है।

हसवां क्षेत्र के खेसहन में केन्द्र एक व दो में सामान्य वर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया गया था। केन्द्र नंबर एक में विधवा महिला रंजना निवासी मुरांव थाना थरियांव का चयन हुआ जबकि केन्द्र चार में प्रियंका का चयन किया गया है जिनकी शादी करीब 50 से 55 किमी दूर धाता ब्लॉक के उकाथू में हुआ था।

खेसहन के दोनों केन्द्र से आंगनबाड़ी के चयन के बाद मामले के तूल पकड़ने के बाद अधिकारी जांच में जुट गए है। पीड़ित महिला का आरोप है कि एक नंबर केन्द्र से आवेदन के बाद भी दूसरे की भर्ती कैसे संभव है? जबकि अधिकारियों का कहना है कि सभी केन्द्रो से आवेदन किया जा सकता है, जबकि आवेदन मात्र एक ही केन्द्र से हो सकता है।

घूस लेने के मामले में आरोपी सुपरवाइजर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही जांच टीम द्वारा प्रत्येक बिंदुओं की से जांच की जा रही है। इस मामले में आरोपी मुख्य सेविका विमला शर्मा का कहना है कि वायरल ऑडियो में आवाज उसकी नहीं है, किसी ने उसकी आवाज के साथ छेड़छाड़ किया है।

ये भी पढ़ें…..इस जिले मे 246 महिलाओ को मिला आंगनवाड़ी का नियुक्ति पत्र। बचे पदो पर जल्द मिलेंगे नियुक्ति पत्र

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *