सीडीपीओ और मुख्य सेविका देंगी आंगनवाड़ी वर्करों को पोषण ट्रेकर का तकनीकी प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी प्रशिक्षण

फर्रुखाबाद जिले मे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की पोषण ट्रेकर ऐप पर फीडिंग में आ रही समस्या को संज्ञान में लेते हुए आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार आंगनवाड़ी वर्करो को पोषण ट्रेकर पर फीडिंग की समस्याओं को खत्म करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को पोषण ट्रेकर से संबन्धित सभी सभी समस्याओ को दूर करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। डीपीओ द्वारा जारी आदेश मे जिले की सभी परियोजनाओ के बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविका, और ब्लाक कोआर्डीनेटर को प्रशिक्षण देने की ज़िम्मेदारी दी है।
फर्रुखाबाद जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने पोषण ट्रेकर ऐप पर फीडिंग में आ रही समस्या को मीडिया के समक्ष प्रमुखता से उठाया था। आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि पोषण ट्रेकर पर हर रोज आ रही अपडेट से आंगनवाड़ी आए दिन परेशान हो रही है।
पोर्टल पर निरंतर अपडेट की समस्या से आंगनवाड़ी पोषण ट्रेकर से परेशान है इस पोर्टल पर विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों पर फीडिंग करने का दबाब बनाया जाता है साथ ही इस फीडिंग करने पर ही आंगनवाड़ी को प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। लेकिन नए नए अपडेट से आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां भी इस पोर्टल का संचालन करने मे असमर्थ हैं।
इस समस्या को देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जिले के सभी सीडीपीओ, मुख्य सेविकाओं और ब्लाक कोआर्डीनेटर को आदेश जारी करते हुए कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को पोषण ट्रेकर ऐप पर फीडिंग करने के सम्बंध आ रही समस्याओ से प्रशिक्षित किया जाये।
डीपीओ के अनुसार जिले की अधिकतर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां को अल्प शिक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम न होने के कारण पोषण ट्रेकर ऐप पर फीडिंग करने में समस्या आ रही है। इसीलिए इन आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को सेक्टरवार तिथि निर्धारित करते हुए पोषण ट्रेकर ऐप पर तकनीकी प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह ही लापरवाही न बरती जाए।