फेस कैप्चर के बिना पोषाहार वितरण करने पर सीडीपीओ और सुपरवाइजर होगी कार्यवाही
आंगनवाड़ी न्यूज

शाहजहांपुर जिले के जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा और जिला पोषण समिति की बैठक ली। इस बैठक मे डीएम ने नियमित रूप से आंगनवाड़ी केंद्र न खुलने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए है कि यदि जिले मे आंगनवाड़ी केंद्र नियमित रूप से नहीं खुलते हैं तो सीडीपीओ और सुपरवाइजर के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने जिले के सभी बीडीओ को निर्देश दिए है कि एक सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक करें। पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर और आधार सत्यापन का कार्य 31 मई तक पूर्ण होना चाहिए। अगर इस कार्य मे लापरवाही बरती गयी तो उस ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर की सेवा समाप्त करते हुए सुपरवाइजर को निलंबित किया जायेगा।
आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पोषाहार का वितरण बिना फेस कैप्चर के नहीं किया जाएगा। इसके लिए डीपीओ को निर्देश दिये गए है कि जब तक आंगनबाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थी के आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तब तक उन्हें मानदेय का भुगतान न किया जाये।
डीएम ने डीपीओ को निर्देश दिये है कि जिले की सभी मुख्य सेविका सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा करें। अगर किसी परियोजना में पांच या उससे अधिक आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाते हैं तो मुख्य सेविका के विरुद्ध कार्रवाही की जाएगी।
जिले के सभी सीडीपीओ और मुख्य सेविकाएं प्रतिदिन सुबह 8 बजे किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र की जियो टैग करते हुए लोकेशन भेजेंगी। इस केंद्र पर मुख्य सेविका कम से कम एक घंटे तक उपस्थित रहेंगी इसके बाद दोपहर 12 बजे से कार्यालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगी।