पोषण ट्रेकर पर फीड सभी लाभार्थियों का सीडीपीओ करेंगे शत प्रतिशत सत्यापन
आंगनवाड़ी खबर
हमीरपुर जिले मे आंगनवाड़ी द्वारा केन्द्रो की गतिविधियो को पोषण ट्रेकर पर फीड किए गए डाटा का सत्यापन किया जायेगा। जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक में जिले के सभी परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिये है।
डीएम ने समीक्षा बैठक में बाल विकास के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चो का वजन लेने वाली मशीन, ऊंचाई मापने की मशीन और अन्य टूल किट अगले तीन दिनों के अंदर उपलब्ध होने चाहिए साथ ही इसका एमओआईसी प्रमाण पत्र भी देंगे।
डीएम ने बाल विकास के सभी सीडीपीओ को निर्देश दिये है कि अपने अपने क्षेत्रो मे आंगनबाड़ी केंद्रों का शत प्रतिशत विजिट किया जाए। आंगनवाड़ी केंद्र समय से खोले जाये ,अगर कोई कार्यकत्री अनुपस्थित है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
जिला अधिकारी ने कहा है कि बाल विकास अधिकारी पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनवाड़ी द्वारा फीड किए गए लाभार्थियों का शत प्रतिशत सत्यापन करे। लाभार्थियो को मिलने वाले राशन की पूर्ण जानकारी पोर्टल पर फीड की जाये। लाभार्थियो को पोषाहार समय से वितरण किया जाये।
उन्होने कहा है कि केंद्र संचालन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा होम विजिट शत प्रतिशत किया जाए। पोषण ट्रेकर पर फीडिंग मे कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिले मे कुपोषित बच्चो का समय समय पर सर्वे कराये जाये।
डीएम ने कहा है कि जनपद से जच्चा-बच्चा के कुपोषण को समाप्त करने के लिए माइक्रो प्लान बनाकर कार्य किया जाए। आंगनवाड़ी द्वारा घर-घर जाकर गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को कुपोषण से बचाव के लिए जागरूक किया जाए। जिले मे अतिकुपोषित बच्चो को हरे श्रेणी में लाने के लिए कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढे …जनवरी माह मे मिलेंगे आंगनवाड़ी को जॉइनिंग लेटर,कितना मिलेगा मानदेय ?
आंगनवाड़ी मे पढ़ाने का बड़ा मौका, 450 पदो पर निकली बड़ी भर्ती