आंगनवाड़ी न्यूज़रायबरेलीहरदोईहॉटकुक्ड योजना

केन्द्रो पर बर्तनों की खरीद न करने पर सीडीपीओ का वेतन रोका

आंगनवाड़ी न्यूज

हरदोई जिले मे जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पोषण समिति की बैठक विवेकानंद सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा है कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाभार्थियो को पोषाहार का वितरण समय से सुनिश्चित किया जाये। वही इन केन्द्रो पर पोषाहार की आपूर्ति करने वाली संस्था आंगनवाड़ी केन्द्रो पर राशन समय से आपूर्ति करें।

हॉट कुक्ड मील योजना के तहत आंगनवाड़ी के बच्चो को गर्म भोजन नहीं दिया जा रहा है। शिकायत मिल रही है कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भोजन बनाने के लिए बर्तन आदि संसाधन की भारी कमी है इसीलिए जिन केन्द्रो पर बर्तन आदि की समस्या है उन केन्द्रो के लिए बर्तनों की खरीद कर लें।

जिले के पाली नगर क्षेत्र में बर्तनों की खरीद न होने परजिला अधिकारी ने क्षेत्रीय अधिशाषी अधिकारी पाली और सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि अतिकुपोषित बच्चो को एनआरसी केन्द्र में भर्ती कराया जाये जिन एनआरसी केन्द्रो पर सुविधाओ का अभाव है वहा सुविधाओं को बढ़ाया जाये।

जिला अधिकारी ने कहा कि जिन क्षेत्रो के आंगनवाड़ी केन्द्रो का निर्माण लंबित है उन आंगनवाड़ी केन्द्रो के निर्माण कार्य की गति तेज की जाए। नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की धीमी प्रगति को लेकर टोंडरपुर, माधौगंज, बिलग्राम व बेंहदर के बीडीओ व सीडीपीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए है। साथ ही ई कवच पोर्टल पर फीडिंग के संबंध मे संबन्धित अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक फीडिंग का कार्य पूर्ण किये जाने के आदेश दिये है।

रायबरेली जिले के महाराजगंज नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को हॉट कुक्ड योजना के तहत नगर क्षेत्र की 6 से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सिलेंडर गैस एवं चूल्हा उपलब्ध कराया गया है। इस क्षेत्र के केन्द्रो पर गैस सिलेंडर व चूल्हा उपलब्ध न होने से छोटे बच्चो को गर्म भोजन नहीं मिल रहा था

मंगलवार को चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राम आशीष वर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गैस सिलेंडर व चूल्हा का वितरण किया। अब क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्रियों को बर्तन और अन्य संसाधन मिलने से बच्चो को गर्म भोजन से वंचित नहीं होना पड़ेगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!