आंगनवाड़ी न्यूज़भदोही

बाल विकास विभाग लगाएगा आंगनवाड़ी केंद्रों मे झूले ,शासन ने किया बजट जारी

आंगनवाड़ी न्यूज

परिषदीय स्कूलों में चल रहे 81 लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाने की योजना है। इसके लिए विभागीय स्तर से झूला लगाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है।

जिले मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए आउटडोर प्ले मटीरियल के लिए 40 लाख से ज्यादा का बजट की स्वीकृति दी गयी है। चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों पर 50-50 हजार की दर से पांच तरह के झूले लगाए जाएंगे।

भदोही जिले के बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि वर्तमान समय मे जिले में 1496 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रो पर लगभग एक लाख 25 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। 1496 आंगनवाड़ी केन्द्रो के सापेक्ष 725 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन परिषदीय विद्यालयों में हो रहा हैं जबकि बाकी केंद पंचायत भवन, किराये के भवन एवं बाल विकास विभाग के भवनों में संचालित हो रहे हैं।

नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकत्रियों को प्राथमिक शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। जिसके माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा को बेहतर किया जा सके।

इन बच्चो को प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा में प्रवेश लेने से पूर्व इन केन्द्रो पर इनकी मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है। इसको देखते हुए केन्द्रो पर बच्चो की संख्या बढ़ाने के लिए झूले खरीदे जा रहे है।

शासन द्वारा आउटडोर खेल सामग्री खरीदने के लिए प्रति आंगनवाड़ी केंद्र के लिए 50 हजार रुपये का बजट निर्धारित किया है। पहले चरण के लिए चयनित इन 81 आंगनवाड़ी केंद्रो के लिए ऐसे झूले खरीदे जाएंगे। जिससे केन्द्रो के पंजीकृत बच्चे खेल के साथ ही मनोरंजन भी कर सकें। और इनका पढ़ाई के प्रति झुकाव भी बना रहे।

आंगनबाड़ी केंद्रों में आकर्षक झूला लगने के बाद इन केन्द्रो पर प्राईवेट स्कूलो से भी बेहतर सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी। इन केन्द्रो के अच्छे नतीजे मिलने के बाद बाकी बचे आंगनबाड़ी केंद्रों में भी आकर्षक झूला लगाने के प्रयास शुरू किये जाएंगे।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!