आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों की भी होगी अपार आई डी,शिक्षा मंत्रालय करेगा सहयोग
आंगनवाड़ी न्यूज
केंद्र सरकार अब राज्यो और केंद्रीय स्कूल के बच्चो की तरह आंगनवाड़ी केन्द्रो मे पढ़ने वाले बच्चो की अपार आई डी जारी करेगा। इससे पहले अब तक शिक्षा विभाग के बच्चो की अपार आईडी बनती थी। लेकिन अब शिक्षा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संयुक्त रूप से केन्द्रो के बच्चो को इस दायरे मे लाएँगे।
केंद्र सरकार की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रो मे नर्सरी से कक्षा 1 तक की शिक्षा को मान्यता दी जा चुकी है जिसमे बच्चों को तीन से 6 साल तक के बच्चो को बाल वाटिका के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रो मे शिक्षा दी जा रही है। इन आंगनवाड़ी के बच्चों पर निगरानी बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्रालय अब नयी तैयारी शुरू कर रहा है।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा अब तक देशभर के नौ करोड़ छात्रों की अपार आइडी जारी हो चुकी है। शेष बच्चो को भी इस आईडी से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा विभाग प्राइमरी कक्षा से ही बच्चो की अपार आईडी जारी करता है। इस अपार आईडी मे बच्चे की मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम, पीटीएम सहित अन्य जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।
शिक्षा मंत्रालय के अनुसार बच्चो की अपार आइडी जारी होने के बाद अगर कौई बच्चा देश के किसी भी राज्य या क्षेत्र में पढ़ाई के लिए जाता है तो उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है साथ ही उनके शैक्षणिक दस्तावेज़ ऑनलाइन चेक किये जा सकते है। वर्तमान समय मे अभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में पढ़ने वाले बच्चे इस दायरे में नहीं है।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा यूडीआइएसई प्लस के आंकड़ो के आधार पर आई डी जारी करता है इन आंकड़ो को राज्य सरकार उपलब्ध कराती है उसके बाद शिक्षा मंत्रालय द्वारा इनकी जांच की जाती है । इस बार शिक्षा मंत्रालय ने बच्चो के नाम के साथ पिता के नाम के भी आंकड़े मांगे है।
अपार आईडी आधार नंबर की तरह ही एक तरह का आईडी है। इस अपार आईडी में बच्चे की प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर हायर एजुकेशन तक पूरे शैक्षणिक जीवन की पूर्ण जानकारी होती है। इसमें छात्रों की शैक्षणिक गतिविधियों का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। इस योजना के तहत हर छात्र को आजीवन एक खास अपार पहचान मिलेगी।
क्या है आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (APAAR) आईडी
अपार आई डी की पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करे
ये भी पढे … पोषण ट्रेकर पर फीड सभी लाभार्थियों का सीडीपीओ करेंगे शत प्रतिशत सत्यापन
सभी परियोजना से पाँच पाँच आंगनवाड़ी केन्द्रो को बनाया जायेगा लर्निंग लैब