पोषण ट्रेकर एप से जुड़ेगी सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की कनेक्टिविटी
आंगनवाड़ी न्यूज
गाजीपुर जनपद में बाल विकास पुष्टहार विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों को मिलने वाले पोषहार पर उंगली उठने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे है।
शासन द्वारा जिले में चल रहे सभी 3040 आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषण ट्रेकर एप से कनेक्ट किया जायेगा। विभागीय अधिकारी पोषण ट्रेकर एप के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों की पूर्ण जानकारी कही से भी ले सकेंगे।
पोषण ट्रेकर एप के अंदर लोकेशन फीचर को डाला गया है। जिसकी मदद से आंगनवाड़ी केंद्र के संचालन की स्थिति से विभाग अवगत रहेगा।केंद्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से छह साल तक के बच्चों को सरकारी योजना का लाभ देने और इनकी वास्तविक स्थिति को जानने के लिए पोषण ट्रेकर एप को लॉन्च किया गया था।
इस पोषण ट्रेकर ऐप पर गर्भवती महिलाओं सहित कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों का डाटा भी अपलोड किया जाता है। इस ऐप पर इन लाभार्थियों का पोषाहार वितरण से लेकर टीकाकरण,लंबाई,वजन समेत बहुत सी जानकारी का डाटा अपलोड़ रहता है। जिसकी मदद से सरकार योजनाओं से लाभ लेने वाले लाभार्थियों का आंकलन कर नई दिशा में आगे बढ़ती है।
इस पोषण ट्रेकर एप पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा डाटा अपलोड किया जाता है। उसके बाद ये डाटा अपलोड होने के बाद सीधा विभाग के उच्चाधिकारियों के पास पहुंच जाता है। इन आंकड़ों के आधार विभाग और सरकार चलाई जा रही योजनाओं का आंकलन करती है।