हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे मे बाल विकास विभाग के अधिकारी सीडीपीओ और स्थानीय सभासद प्रतिनिधि के बीच जमकर गर्मागर्मी हुई जिसके कारण सभासद प्रतिनिधि और सीडीपीओ के बीच गाली गलौज हुई। आखिर मे सीडीपीओ को जान से मारने की धमकी मिलने पर वहा से भागना पड़ा।
जिले मे सुमेरपुर कस्बे के वार्ड छह पंतनगर में आंगनबाड़ी केंद्र के स्थान मे परिवर्तन किया जाना था। इसके लिए विभाग की अनुमति की जरूरत पड़ती है। इसके लिए स्थानीय क्षेत्र के सीडीपीओ आंगनवाड़ी केंद्र की जांच करने आए थे।
पंतनगर के वार्ड छह मे एक आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन घर मे किया जा रहा था जिसको वहा के सभासद ने बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के केंद्र को घर से हटाकर किसी सार्वजनिक स्थान पर करने मांग की थी। जिसकी जांच डीपीओ ने सभासद की मांग पर शहर की प्रभारी सीडीपीओ शशिप्रभा को अन्य केंद्र की जांच की ज़िम्मेदारी दी थी।
मंगलवार की सुबह जब प्रभारी सीडीपीओ शशिप्रभा वार्ड पहुंची तो उन्होने सहायिका शकीला बानो को सभासद को बुलाने के लिए भेज दिया। लेकिन बुलावा भेजने पर सभासद न आकर सभासद की जगह उसके प्रतिनिधि और परिवार के अन्य लोग आ गए और गाली-गलौज के साथ साथ अभद्रता करने लगे।
सीडीपीओ शशिप्रभा महिला अधिकारी थी सभासद प्रतिनिधि और अन्य लोगो द्वारा गाली-गलौज के साथ मारने की धमकी देने लगे जिसके कारण सीडीपीओ काफी डर गयी और वहा से जान बचाकर भाग निकली। इसके बाद मुख्यालय पहुंचकर डीएम और डीपीओ को पत्र भेजकर सभासद प्रतिनिधि के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के डीपीओ शैलेंद्र प्रताप ने भी डीएम को पत्र लिखा है। इस पत्र के अनुसार क्षेत्र मे गए जांच अधिकारी से सभासद प्रतिनिधि ने अभद्रता की है।अब इस सम्बंध मे जांच कर सख्त कार्यवाही की जाये।