आंगनवाड़ी न्यूज़बलरामपुर

आंगनवाडी भर्ती मे आवेदक महिलाओं की सत्यापन के लिए उमड़ी भीड़

आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

प्रदेश मे शासन ने आंगनवाड़ी भर्ती मे तेजी लाने के निर्देश पर जिलो मे कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। ऑनलाइन आवेदनो के बाद आवेदनो की छटनी और डोक्यूमेंट के सत्यापन का कार्य चल रहा है। इसके बाद पात्र आवेदको की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट मे टॉप पर रहने वाली महिलाओ को आंगनवाड़ी का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

बलरामपुर जिले के विकास भवन में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन के लिए महिला आवेदकों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया है। सत्यापन की सूचना पर सुबह से ही महिला आवेदकों की भारी भीड़ विकास भवन में आणि शुरू हो गयी इसके बाद देर शाम तक महिलाओ की लम्बी लाइन लगी रही। आज और कल छूटे हुए अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जायेगा।

आवेदन और अभिलेख सत्यापित होने पर शासन द्वारा जिले स्तर पर चयन के लिए मेरिट जारी की जायेगी जिसमे प्रथम वरीयता रखने वाली आवेदक महिला का कार्यकत्री के पद पर चयन किया जाएगा। ध्यान दे कि यदि प्रथम वरीयता में चयनित अभ्यर्थिनी के अभिलेखों में त्रुटि पाए जाने के कारण यदि उसे निरस्त किया जाता है तो द्वितीय वरीयता वाली अभ्यर्थिनी का चयन किया जाएगा।

जिले की डीपीओ निहारिका का कहना है कि जिन आवेदक महिलाओ का अभिलेख सत्यापन 25 व 27 फरवरी को छूट गया है उन महिलाओ का सत्यापन 28 फरवरी व एक मार्च को विकास भवन में होगा। साथ ही जिन महिलाओ का नाम मेरिट सूची मे है और उनके अभिलेख अपूर्ण हैं उन आवेदक महिलाओ को तीन दिवस का समय दिया गया।

अभिलेख अपूर्ण वाली आवेदक महिला अपने सभी अभिलेख तीन दिन के अंदर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। अगर इन महिलाओ द्वारा निर्धारित अवधि मे अपने अभिलेख कार्यालय मे जमा नहीं किए तो ऐसी महिलाओ का आवेदन अपूर्ण मानते हुए निरस्त कर दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कि जिले मे अक्टूबर 2024 मे 625 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गयी थी। जिसमे केवल महिलाओ से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे इस विज्ञप्ति के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर तय की गयी थी।

अब ऑनलाइन आवेदन करने वाली महिलाओ द्वारा अपलोड किए गए अभिलेखो के प्रमाणीकरण के लिए प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र के सापेक्ष प्रथम, द्वितीय व तृतीय वरीयता वाली महिला आवेदकों को बुलाया गया था। अब अभिलेख सत्यापन के बाद सभी पात्र महिलाओ की मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी जिसमे टॉप नंबर पर आने वाली महिला का चयन कर लिया जाएगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!