आंगनवाड़ी न्यूज़कुशीनगर

यौन उत्पीड़न मामले मे डीपीओ के खिलाफ आरोप साबित हुए, निदेशालय करेगा कार्यवाही

आंगनवाड़ी न्यूज

कुशीनगर जिले मे बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय खिलाफ यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला की शिकायत के आधार पर जांच पूर्ण हो चुकी है। इस जांच मे शिकायत सही पाये जाने पर डीएम ने अपनी रिपोर्ट बाल विकास निदेशालय को भेज दी है।

क्या था मामला?

जिले की तमकुहीराज क्षेत्र में 20 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए 19 जुलाई 2024 को गांव राजपुर बगहां बाबू टोला भरवलिया में सबसे पहले मॉडल व विकसित केंद्र का शुभारंभ किया गया था। इसमे तमकुहीराज विधान सभा के जनप्रतिनिधि, तत्कालीन सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे।

इस कार्यक्रम मे गर्भवती महिलाओं को फल एवं अन्य उपहार का वितरण जबकि छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी द्वारा अन्नप्राशन किया गया था। इस विधानसभा क्षेत्र मे आने वाले 20 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाने के सामग्री की आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी ने एक महिला कर्मी की नियुक्ति की थी।

यह महिला जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुपरविजन में कार्य कर रही थी। इस महिला कर्मी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ कार्यालय और आवास पर बुलाकर छेड़खानी करने की शिकायत अपने उच्च अधिकारियों से लिखित एवं मौखिकरूप से की थी ।

महिला कर्मी ने डीपीओ पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। इसके बाद मीडियाकर्मियों ने भी 25 मार्च को यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम मे उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समक्ष ने सवाल उठाया था।

इससे पहले भी सितंबर 2022 में खड्डा क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी डीपीओ पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। आंगनबाड़ी द्वारा दी गयी लिखित शिकायत के आधार पर तत्कालीन डीएम एस. राजलिंगम ने इस प्रकरण की जांच के लिए खड्डा के एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

महिला कर्मी के यौन उत्पीड़न मे हुई जांच की पुष्टि हुई है। इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने अपने पत्र में कार्रवाई की संस्तुति बाल विकास विभाग निदेशालय लखनऊ को भेज दी है। अब यदि निदेशालय जांच रिपोर्ट से संतुष्ट हुआ तो डीपीओ के खिलाफ निदेशालय स्तर से कार्यवाही की जायेगी।

इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय ने अपने खिलाफ सुनियोजित षडयंत्र की बात कही है। डीपीओ ने बताया कि जांच अधिकारी प्रोबेशन अधिकारी ने केवल कल्पनाओं के आधार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की है इसीलिए उनके खिलाफ पत्र लिखकर जांच अधिकारी बदलने की मांग की है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *