लापरवाही बरतने पर डीएम ने किया डीपीओ को नोटिस जारी
आंगनवाड़ी न्यूज
फतेहपुर जिले के डीएम रविंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला पोषण समिति एवं कनवर्जेंस विभागो की समीक्षा की। इस बैठक मे बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रो के निर्माण मे लापरवाही बरतने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।
जिलाधिकारी नए आंगनवाड़ी केन्द्रो का निर्माण की समीक्षा कर रहे थे इस बैठक मे केन्द्रो का काम समय से शुरू न होने नाराज हो गए। डीएम ने विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी और असोथर व भिटौरा क्षेत्र के बीडीओ को कारण बताओ नोटिस कर दिया है।
पोषण समिति की बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि शासन द्वारा मिलने वाले आंगनवाड़ी केन्द्रो के पंजीकृत बच्चो, गर्भवती, धात्री महिलाओं, किशोरियों को पोषाहार का वितरण समय से किया जाए। और इसके साथ साथ ही विभागीय पोर्टल पोषण ट्रैकर में लाभार्थियो का वजन लंबाई और राशन वितरण की फीडिंग का काम शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
जिले के भिटौरा व असोथर ब्लाक में आंगनबाड़ी केन्द्र के नए भवनों का निर्माण के लिए शासन द्वारा बजट की स्वीकृती दी गयी थी लेकिन धनराशि मिलने के बाद भी केन्द्रो के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। समीक्षा बैठक मे डीएम ने के लिए भवनों के निर्माण का कार्य शुरू न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने बैठक मे सीडीओ पवन कुमार मीणा को जिला कार्यक्रम अधिकारी और बीडीओ भिटौरा, असोथर से कारण बताओ नोटिस लेने के निर्देश दे दिए। साथ ही डीएम ने सख्ती करते हुए कहा कि चयनित नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
One Comment