icds

do not ignor prenatal checkups ,प्रशव से पूर्व की जांचो को अनदेखा न करे

Do not ignore prenatal checkups
प्रसव से पूर्व जांचों की अनदेखी न करे




गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व की जांचों में कोताही नही बरतनी चाहिए यही लापरवाही एक बड़ी समस्या का कारण बन जाती है प्रसव से पूर्व चार प्रमुख जांच को सही समय पर किया जाए तो आने वाली समस्या का समय से निराकरण हो सकता है और प्रसव प्रक्रिया को सुरक्षित किया जा सकता है

कई बार महिलाएं बेहतर स्थिति में होती है और इन जांचों में रुचि नही लेती है इसी कारण सुरक्षित प्रसव प्रक्रिया में भी समस्या आ जाती है

हाई रिस्क प्रेगनेंसी(HRP) के लक्षण-:

  • हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के मामलों की  महिलाओ में हीमोग्लोबिन की कमी सबसे ज्यादा पाई जाती है व गर्भस्थ शिशु  की अवस्था मे परिवर्तन हो जाता है
  • इसके अलावा निम्न कारणों से HRP की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है
  • किसी भी महिला में दो बार समय पूर्व प्रसव होता है तो इन मामलों में HRP की संभावना बढ़ जाती है
  • अगर किसी महिला को विकृत शिशु(अविकसित)पैदा होता है तो भी संभावना बढ़ जाती है
  • अगर महिला म्रत शिशु को जन्म देती है या बच्चा गर्भ में ही मृत हो जाये तब भी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाती है
  • प्रसव समय या बाद में अधिक रक्तपात हो तो भी HRP की संभावना ज्यादा रहती है
  • प्रथम प्रसव बड़े ऑपरेशन से हो तो हाइ रिस्क प्रेग्नेंसी की संभावना होती है
  • अगर किसी महिला को पूर्ण गर्भावस्था समय शुगर या अत्यधिक रक्तचाप की डायग्नोसिस हो तो संभावना बनी रहती है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!