आंगनवाड़ी भर्ती की फाइल दबाने पर डीपीओ को किया तलब,73 का रिजल्ट जारी
आंगनवाड़ी भर्ती 2025

शाहजहांपुर जिले मे बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया बहुत धीमी चल रही है। सूत्रो की माने तो माना जा रहा है कि जिले मे आंगनवाड़ी भर्ती मे गड़बड़ी को देखते हुए फाइल को दबा दिया गया है जिससे भर्ती मे गड़बड़ी की आशंका ज्यादा बढ़ गयी है। इस मामले की भनक लगने पर जिले की सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह ने आंगनवाड़ी भर्ती की निगरानी का जिम्मा खुद ले लिया है ।
जिले मे शासन के निर्देश पर बाल विकास विभाग की 342 आंगनबाड़ी वर्करों के पदो पर ज्ञापन जारी किया गया था। इन पदो को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे लेकिन आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के छह माह बाद भी अभी तक आंगनवाड़ी वर्करो का चयन नहीं किया जा सका है।
जिले मे आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया धीमी होने के कारण आवेदक महिलाओ ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है उसके बाद जिले के डीएम ने भी भर्ती प्रक्रिया की फाइल दबाने पर डीपीओ से नाराजगी जताते हुए सीडीओ को भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए है।
इसके बाद सीडीओ ने भर्ती प्रक्रिया पर उठे सवालो को देखते हुए वीडियो जारी करते हुए कहा है कि जिले मे आंगनवाड़ी चयन प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है। इसमें सब कुछ ऑनलाइन है। इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सकती है।
इसके साथ साथ जिले के डीएम ने भी डीपीओ अरविंद रस्तोगी को 15 दिन से अधिक समय से आंगनवाड़ी भर्ती की फाइल दबाने पर तलब किया है इसके बाद जिले के सात ब्लॉक में 73 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन की सूची जारी की गई है। जिसमे खुदागंज की चार, मिर्जापुर की छह, जलालाबाद की 11, सिंधौली की सात, निगोही की नौ, बंडा की 27 और जैतीपुर में नौ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चयन की सूची जारी कर विकास भवन में चस्पा दी गई है।
जिले मे आंगनवाड़ी भर्ती का ब्योरा
जिला | शाहजहाँपुर |
टोटल पदो की संख्या | 342 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 06/04/2024 |
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे | क्लिक करे |
आवेदन करने के लिए लॉगिन करे | क्लिक करे |
विभागीय वैबसाइट | क्लिक करे |
विभागीय आदेश | क्लिक करे |