अम्बेडकर नगरआंगनवाड़ी एजुकेटर भर्तीआंगनवाड़ी न्यूज़

शिक्षा विभाग ने निकाली आंगनवाड़ी एजुकेटर की भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती

अंबेडकरनगर जिले के 141 परिषदीय विद्यालयों में संचालित प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा विभाग द्वारा एक-एक एजुकेटर्स की नियुक्ति की जायेगी है। इन केन्द्रो मे पंजीकृत 10 हजार से अधिक बच्चों को सरल भाषा में शिक्षा दी जायेगी। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार संविदा पर रखे जाने वाले इन एजुकेटर्स को 10 हजार 313 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा।

राज्य शिक्षा महानिदेशक के समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्री प्राइमरी शिक्षा देने के लिए जिले के 141 विद्यालयों में प्रथम चरण में आउटसोर्सिंग के माध्यम से एजुकेटर का चयन किया जायेगा जाना है। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय ने इस भर्ती के लिए वर्ष 2024 -25 के अनुसार मानदेय राशि भी भेज दी है।

जिले में बाल विकास विभाग द्वारा 2551 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे हैं। जिसमे1939 आंगनवाड़ी केंद्र परिषदीय विद्यालय में संचालित किये जाते हैं। शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 10 पीएम श्री और 131 को-लोकेटेड केन्द्रो का चयन किया है इन केन्द्रो पर 2024 यू-डायस के अनुसार बच्चों की संख्या अधिक है।

एजुकेटर्स के चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छह सदस्य की टीम होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिव, डायट प्राचार्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अलावा जिलाधिकारी द्वारा दो अन्य सदस्य नामित किए जाएंगे। केन्द्रो के तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इन एजुकेटर्स का काम बच्चों को रंग, आकार, ध्वनि, पेड़-पौधे, जानवर की पहचान के साथ संगीत व पिकनिक के माध्यम से शिक्षा देना है।

आउटसोर्सिंग के माध्यम से होने वाली इस एजुकेटर्स की भर्ती संविदा के आधार पर होगी जिसकी अवधि 11 माह के लिए होगी। एजुकेटर के लिए पात्र योग्यता यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा गृह विज्ञान मुख्य विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण रखी गयी है। इसमे आरक्षित वर्ग को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।

एजुकेटर भर्ती के लिए नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी नर्सरी, डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता वाले आवेदक भी पात्र होंगे। आवेदनकर्ता की आयु एक जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आंगनवाड़ी केन्द्रो पर इन एजुकेटर्स का आउटसोर्सिंग से चयन किया जाना है इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जेम पोर्टल पर फर्म पर चयन की प्रकिया चल रही है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!