आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्तीआंगनवाड़ी न्यूज़विरोध,प्रदर्शन

पूरे उत्तरप्रदेश मे एजुकेटर भर्ती विरोध गरमाया

आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती

उत्तरप्रदेश मे शिक्षा विभाग द्वारा एजुकेटर भर्ती के सम्बंध मे जारी की गयी गाइड लाइंस के बाद बवाल मच गया है। आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो को शिक्षा देने और कार्यकत्री को सहयोग करने के उद्देश्य से एजुकेटर भर्ती को अब ग्रहण लग सकता है। भर्ती को रोकने के लिए प्रदेश के हर जिले मे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए है।

सभी जिले मे धरने प्रदर्शन करते हुए आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा पीएम और सीएम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति न करने की मांग की गयी है।

विरोध कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि उनकी नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य, टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार वितरण, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा के लिए की गई है। लेकिन इस कार्य के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मात्र छह हजार मानदेय दिया जा रहा है। इसके बाबजूद आंगनबाडी केंद्रों में आउट सोर्सिंग पर ईसीसीई एजुकेटर रखे जा रहे हैं जिन्हें सरकार 10113 रुपये मानदेय दे रही है। साथ ही पीएफ व ईएसआई का लाभ भी दिया जा रहा है।

नयी शिक्षा नीति के तहत बच्चो को उच्च शिक्षा देने के लिए पूर्व में ईसीसीई एजुकेटर का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा गया था। लेकिन अब सरकार शिक्षा का कार्य आंगनवाड़ी वर्करो से हटाकर अलग से एजुकेटर की भर्ती कर रही है। आंगनवाड़ी वर्करो की मांग है कि शिक्षा के कार्य के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त आंगनवाड़ी वर्करो को ही इस कार्य में रखा जाए। साथ ही एजुकेटर की नियुक्ति को रद्द किया जाए। अन्यथा प्रदेश के सभी जिलो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंदोलन करेंगी।

अवगत हो कि परिषदीय विद्यालयों में संचालित किये जा रहे को-लोकेटेड आँगनवाड़ी केन्द्रों पर ईसीसीई एजुकेटर की नियुक्ति की जा रही है जिन्हें सरकार आउटसोर्सिंग से नियुक्त करते हुए 10313 रुपया मानदेय दिया जायेगा और पीएफ व ईएसआई योजना का भी लाभ दिया जायेगा।

आंगनवाड़ी द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा गया कि आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्ति रद्द कर आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ईसीसीई एजुकेटर के पद पर नियुक्त किया जाये। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्रदेश भर की कार्यकत्रियों व सहायिकायें काम बन्द, कलम बन्द कर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगी।

परिषदीय विद्यालयों में संचालित किए जा रहे को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में ईसीसीई एजुकेटर रखे जाने पर आंगनबाड़ी से जुड़े सभी संगठनो ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ईसीसीई एजुकेटर नियुक्ति को रद्द करने के सम्बंध मे बाल विकास विभाग,शिक्षा विभाग समेत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा गया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!