आखिरी मौका देने के बाद भी नहीं मिला संतोषजनक जवाब,दो आंगनवाड़ी हुई निलंबित
आंगनवाड़ी न्यूज

मऊ जिले मे कार्य में लापरवाही बरतने और लगातार केंद्र से गायब रहने पर रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के चिरैयाकोट के अंतर्गत वार्ड छह मोलनागंज की दो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अजित कुमार सिंह ने शिकायत के आधार पर ये कार्यवाही की है।
जिले के रानीपुर के मोलनागंज में चल रहे आंगनवाड़ी केंद्र पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा यादव एवं आभा सिंह के आंगनवाड़ी केंद्र पर नियमित अनुपस्थित रहने और विभागीय योजनाओ का संचालन न करने, लाभार्थियों को सरकारी योजनाओ का लाभ न देने की लगातार शिकायत मिल रही थी।
ग्रामीणो की शिकायत को देखते हुए रानीपुर परियोजना के सीडीपीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने दोनों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नोटिस जारी किया गया था लेकिन इन दोनों ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने इन दोनों आंगनवाड़ी को 23 दिसंबर को आखिरी मौका देते हुए अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूजा यादव एवं आभा सिंह ने तय तिथि पर जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना मौखिक पक्ष रखा लेकिन इन्होने कोई भी जवाब संतोषजनक नहीं दिया। जिसके कारण डीपीओ अजित कुमार सिंह ने जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के अनुमोदन पर इन दोनों आंगनवाड़ी की सेवा समाप्त कर दी है।
चूंकि प्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया चल रही है जिसमे जिले मे भी आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन मांगे गए थे। अब इन दोनों केन्द्रो पर कार्यकत्री के पद रिक्त हो चुके है। आंगनवाड़ी भर्ती पूर्ण होने तक इन दोनों केंद्रों का संचालन का चार्ज नजदीकी केन्द्रो की कार्यकत्री को दिया जाएगा। भर्ती पूरी होने के बाद नयी आंगनवाड़ी को इन केन्द्रो के संचालन की ज़िम्मेदारी दी जायेगी।
ये भी पढे ….पोषण ट्रेकर रोकेगा आंगनवाड़ी केंद्रों के पोषाहार की चोरी
लाभार्थी के अतिरिक्त नहीं मिलेगा किसी और को आंगनवाड़ी पोषाहार
आंगनवाड़ी की दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु होने पर बीमा का लाभ कैसे ले।