आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़बदायू

आंगनवाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी,फर्जी नियुक्ति से खुलासा

आंगनवाड़ी भर्ती 2024

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के पदो पर अलग अलग जिलो मे ऑनलाइन भर्ती के लिए आवेदन लिए जा रहे है जिसमे लगभग सभी जिलो मे आवेदन लिए जा चुके है अब एक दो जिलो मे ही विज्ञप्ति जारी होने का इंतजार हो रहा है। जिन जिलो मे आवेदन लिए जा चुके है उन जिलो मे आवेदनो के सत्यापन का कार्य प्रगति पर है।

आंगनवाड़ी भर्ती को देखते हुए ठगो ने भी बेरोजगार महिलाओ को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। ये ठग बिना किसी आवेदन फॉर्म को भरे महिलाओ से पैसे लेकर नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र दे रहे है। जब इस ठगी का शिकार हुई महिला नियुक्ति पत्र लेकर विभाग के कार्यालय जाती है तो उन्हे हकीकत पता चलती है तब उन्हे अपनी ठगी होने का एहसास होता है।

ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले मे सामने आया है जंहा एक महिला ने आंगनवाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर चार महिलाओ से पैसे लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया जब ठगी का शिकार हुई महिला जॉइनिंग लेटर लेकर कार्यालय गयी तो विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभी किसी आवेदन का सत्यापन नहीं हुआ। इसीलिए ये नियुक्ति पत्र फर्जी है।

बदायूं जिले के उझानी ब्लाक क्षेत्र मे एक शातिर महिला ने क्षेत्र की चार महिलाओ को आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपए ठग लिये। इस शातिर महिला ने इन चार महिलाओ को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के फर्जी नियुक्ति पत्र पत्र भी दे दिये थे।

लेकिन जब इन नियुक्ति पत्र को लेकर महिलाए कार्यालय गयी तो उन्हे अपने साथ हुई ठगी का खुलासा हो गया। उसके बाद इन चारो पीड़ित महिलाओ ने अपने पैसे वापस मांगे तो विवाद शुरू हो गया।अब पीड़ित महिला और ठगी करने वाली महिला दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी। अब पुलिस ने इस शातिर महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

उझानी ब्लाक क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी जैनव पत्नी नदीम ने पुलिस को तहरीर मे बताया उससे ब्लाक के एक गांव की महिला ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नौकरी के नाम पर एक लाख 50 हजार रुपये लिए थे। उसके साथ साथ नरऊ गांव की शिमला देवी पत्नी ओमपाल से दो लाख, फतेहपुर की गंगा देवी पत्नी संजीव कुमार से एक लाख 50 हजार और निजामपुर की शीतल पुत्री नेत्रपाल से भी आंगनवाड़ी मे नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये ले लिए थे।

उसके बाद इन चारो महिलाओ को आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद के नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए। जब चारो महिलाए नियुक्ति पत्र लेकर बाल विकास विभाग के कार्यालय में ज्वाइनिंग लेने गयी तो विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अभी आवेदन सत्यापन का कार्य चल रहा है जिसके कारण अभी जिले मे किसी का भी चयन नहीं किया गया है।

इनबातों को सुनकर इन चारो महिलाओ के नीचे से जमीन खिसक गयी अब इन्हे एहसास हो चुका था कि उनके साथ ठगी की गयी है। उसके बाद इन चारो महिलाओ ने उस महिला के पास जाकर अपने रुपये वापस मांगे तो उस महिला ने कोतवाली में तहरीर दे दी।

अब ठगी का शिकार हुई चारो महिलाओ ने कोतवाली पहुचकर उस जालसाज महिला के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूर्ण जांच कर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढे …. आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर चलायी जा रही फर्जी संस्था

आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी

भर्ती के नाम पर चलाये जा रहे फर्जी यूटुब चेनल और वैबसाइट

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *