अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़

रक्षाबंधन पर आंगनवाड़ी वर्करों को सरकार का बड़ा तोहफा,1111 रुपए शगुन और तीन राज्यों की यात्रा फ्री

आंगनवाड़ी न्यूज़

हरियाणा की सैनी सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओ को रक्षाबंधन पर बड़ा तोहफा दिया है।

सरकार ने बाल विकास की आंगनवाड़ी वर्करो को 1111 रुपये का शगुन और हरियाणा रोडवेज बस में दो दिन की मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। आंगनवाड़ी महिलाओ को फ्री बस यात्रा 18 से 19 अगस्त तक हरियाणा, दिल्ली, और चंडीगढ़ समेत तीन राज्यो में मिलेगी।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रक्षाबंधन पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर 1111 रुपये का शगुन दिया जाएगा। सरकार द्वारा 19 अगस्त को दिया जाने वाला शगुन उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए प्रोत्साहन और सम्मान के रूप में प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह ने इस घोषणा को महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा भी तुरंत लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही उन्होने विभाग को आदेश दिये है कि सभी पात्र आंगनवाड़ी वर्करो को यह शगुन समय पर प्राप्त करना सुनिश्चित किया जाये। जिससे हरियाणा राज्य की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस शगुन का लाभ उठा सके।

मुख्यमंत्री का कहना है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं राज्य में महिला और बाल विकास के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देती हैं।

आंगनवाड़ी के इस योगदान को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि उन्हें रक्षाबंधन के मौके पर सम्मानित किया जाए। सरकार द्वारा दिया जाने वाला यह शगुन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रति सरकार के आभार और सम्मान का प्रतीक है।

सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर आंगनवाड़ी समेत राज्य की सभी महिलाओं के लिए यात्रा फ्री का भी तोहफा दिया है। राज्य की सभी महिलाए 18 अगस्त दोपहर 12 बजे से 19 अगस्त की रात 12 बजे तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।

इन महिलाओ के साथ 15 वर्ष तक के बच्चे भी फ्री यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सरकार की मुफ्त यात्रा की घोषणा तीन राज्य हरियाणा,दिल्ली और चंडीगढ़ में मान्य होगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!