आंगनवाड़ी भर्ती मे ग्रेजुवेट और पोस्ट ग्रेजुवेट अभ्यर्थी को 5 अतिरिक्त नंबर मिलेंगे
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज़
उत्तरप्रदेश मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदो को भरने की शुरूवात हो चुकी हैं। बाल विकास ने मार्च 2024 से आंगनवाड़ी के पदो पर ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू कर दिये थे। लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण 3 महीने भर्ती को रोकना पड़ा लेकिन अब ये भर्ती अंतिम चरण मे है।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका दोनों पद के लिए शैक्षिक योग्यता इंटर पास निर्धारित की गयी है। जबकि इससे पूर्व हुई भर्ती मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए हाईस्कूल और सहायिका के लिए आठवी पास महिलाए पात्र थी।
वर्ष 2023 मे निदेशालय द्वारा जारी आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली के अनुसार आयु सीमा 18 से 35 निर्धारित की गयी है। इससे पूर्व हुई भर्ती मे आंगनवाड़ी के पदो के लिए 21 से 40 वर्ष मांगी जाती थी। बाल विकास मे पहली बार ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है जिसमे ऑनलाइन मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा।
गोरखपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त 420 पदों के लिए पिछले माह विज्ञप्ति जारी की थी जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर निर्धारित थी। लेकिन जिले मे आवेदन करने वाली महिलाओं का आय व जाति प्रमाण-पत्र न बनने के कारण अंतिम तिथि को 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया।
अब जिले मे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है शासन के निर्देश पर जिले मे 420 रिक्त पदों का विज्ञापन निकाला गया गया था। जिसके सापेक्ष 15,500 महिला अभ्यर्थियाें ने आवेदन किया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल पर आए ऑनलाइन आवेदन का ब्राडशीट प्रिंट कर के डाउनलोड किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्रा ने बताया कि सीडीओ की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी चयन के लिए कमेटी का गठन किया गया द्वारा है। कमेटी द्वारा आवेदनो की जांच की जायेगी। जिन महिलाओ ने ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए है इसका चयन मेरिट के आधार पर होगा जिसमे चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रहेगी। इस भर्ती मे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का हस्तक्षेप करना संभव नहीं है। इस भर्ती की सभी प्रक्रिया निदेशालय से की जायेंगी।
इस भर्ती मे आवेदन करने वाली स्नातक और परास्नातक महिलाओ ने भी आवेदन किया है जबकि विभाग द्वारा इंटर पास ही योग्यता रखी गयी हैं। जो आवेदक महिला इंटर से ऊपर स्नातक और परास्नातक होंगी उन्हे चयन की जाने वाली मेरिट मे पांच अंक अतिरिक्त मिलेंगे। बीपीएल विधवा और तलाक़शुदा महिलाओ को प्राथमिकता के आधार पर लिया जायेगा।
ये भी पढे
को लोकेटेड आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को मिलने वाली सामग्री की लिस्ट जारी
आंगनवाड़ी केंद्र की ग्राम सभा से बाहर निवास करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों की होगी सेवा समाप्त
पीएफएमएस पोर्टल पर आंगनवाड़ी के आधार और मार्कशीट की जन्मतिथि मे बड़ा अंतर,फीडिंग मे समस्या