आंगनवाड़ी न्यूज़आयुष्मान कार्डलोकसभा में पूछे गए सवाल

आयुष्मान भारत योजना मे अब तक कितनी आंगनवाड़ी के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है

आंगनवाड़ी आयुष्मान कार्ड

नयी दिल्ली लोकसभा मे कर्नाटक के सांसद श्री बसवराज बोम्मई द्वारा बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी वर्करो के संबंध मे सवाल पूछा गया है कि क्या आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को शामिल किया गया है जिससे इन वर्करो को देश भर में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

इसका उत्तर देते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने बताया कि अंतरिम बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य देखभाल वार्षिक कवरेज देने की घोषणा की गई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने 3 फरवरी, 2024 तक सभी राज्यों मे लगभग 10.58 लाख आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए हैं।

देश के ओडिशा, पश्चिम बंगाल और दिल्ली राज्यों की सरकारें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) को कार्यान्वित नहीं कर रही हैं। केंद्र सरकार की इस योजना में अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है।

उत्तरप्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओ की कुल संख्या लगभग पौने चार लाख है लेकिन अभी तक मात्र 85,277 आंगनवाड़ी वर्करो का ही आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। आयुष्मान योजना मे आंगनवाड़ी वर्करो को शामिल करने के बाद भी अभी तक आंगनवाड़ी कार्ड बनवाने के लिए परेशान है।

एबी-पीएमजेएवाई के अंतर्गत कवर किए गए लाभार्थियों का राज्य/संघ राज्य क्षेत्र-वार ब्यौरा

Oplus_131072

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *