आंगनवाड़ी ऑनलाइन भर्ती में एक पद पर 16 गुना दावेदार,2813 आवेदन होंगे निरस्त।
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज
हापुड़ जिले में आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों के कुल 187 रिक्त पदों पर 3 हजार से ज्यादा महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। देखा जाये तो कुल रिक्त पदो के सापेक्ष 16 गुना आवेदन बेरोजगार महिलाओ ने किया है जिससे प्रदेश मे बेरोजगारी कितनी है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
वर्तमान समय मे बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुल 889 आगंनबाड़ी केंद्र संचालित किये जा रहे है। इन केन्द्रो मे 187 आगंनबाड़ी केंद्रों पर लंबे समय से कार्यकत्रियों के पद रिक्त पड़े है। दूसरे केन्द्रो की आंगनवाड़ी को चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है।
आंगनवाड़ी के रिक्त पदो पर भरने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है इससे पहले 2021 मे भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था लेकिन भर्ती कौर्ट के आदेश के कारण अधर मे लटक गयी और भर्ती निरस्त कर दी गयी उसके बाद शासन ने जनवरी 2023 मे दुबारा नोटिफिकेशन जारी किया जिसके आधार पर जिले मे मार्च 2024 में भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया।
जिले मे कुल 187 रिक्त पदो के सापेक्ष लगभग 3 हजार महिलाओं ने अपना ऑनलाइन आवेदन किया। इसमे ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अप्रैल 2024 थी। कुल आए आवेदन मे से चयन समिति द्वारा 187 आवेदक महिलाओ का चयन करते हुए 2813 आवेदकों को निरस्त कर दिया जायेगा।
सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता वाली पांच सदस्य चयन कमेटी एक माह के अंदर 187 आवेदकों का चयन पूरा करेगी। इस चयन समिति मे जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि सदस्य शामिल है।
जिले के विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जिले के कुल 889 आगंनबाड़ी केन्द्रो मे187 केंद्रों पर आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद खाली है। शासन के निर्देश पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। साथ ही करीब 200 केन्द्रो मे आगंनबाड़ी सहायिकाओं के पद भी खाली है।