इस जिले मे ढाई करोड़ से 35 नए आंगनवाड़ी केन्द्रो की सौगात, कार्यकत्री को मिलेगी राहत
आंगनवाड़ी भवन निर्माण

मुजफ्फरनगर जिले मे 35 नए आंगनवाडी केन्द्र भवन बनाने के लिए शासन से लगभग 2.40 करोड रुपये मिलने के बाद काम शुरू हो चुका है।
जिसमे 20 नए आंगनवाडी केन्द्र भवन बनकर तैयार हो चुके है जबकि 15 आंगनवाडी केन्द्रो के निर्माण कार्य अभी चल रहा है। इन 35 केन्द्रो को शासन स्तर से वर्ष 2023-24 मे मंजूरी दी गयी थी।
जिले के बाल विकास विभाग मे लगभग 2274 आंगनबाडी केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है इन आंगनबाडी केन्द्रों मे डाटा के अनुसार 3 से 6 वर्ष तक की आयु के लगभग 24 हजार 628 बच्चे पंजीकृत है।
कुछ आंगनवाड़ी केन्द्र किराए के भवनो मे चलाये जा रहे है जबकि कुछ केंद्र अन्य विभागो के भवनो मे संचालित है। दूसरे विभागो के भवनो मे संचालित आंगनवाड़ी भवनो की हालत बेहद खराब है।
विभाग द्वारा चलाये जा रहे 2274 आंगनबाडी केन्द्रो के सापेक्ष 2038 आंगनबाडी केन्द्रों मे 24 हजार बच्चों को गरम भोजन देने के लिए शासन द्वारा हॉट कुक्ड मील योजना का संचालन किया जा रहा है।
जिले मे चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्रो मे कार्यकत्री न होने से योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन भर्ती प्रक्रिया एक या दो माह मे पूर्ण होने की उम्मीद है।
नए निर्माण होने वाले आंगनवाडी केन्द्रों की सूची
ब्लाक | आंगनवाडी केन्द्र की संख्या |
मोरना | 4 |
पुरकाजी | 2 |
खतौली | 3 |
चरथावल | 3 |
बुढाना | 1 |
जानसठ | 7 |
प्रभारी डीपीओ शक्ती सरन श्रीवास्तव का कहना है कि जिले मे शासन स्तर से 35 नए आंगनवाडी केन्द्र बनाने के लिए स्वीकृति दी गयी है जिसमें 20 नए आंगनवाडी केन्द्र भवन बनकर तैयार हो चुके है जबकि बाकी 15 आंगनवाडी भवनों के निर्माण का कार्य चल रहा है।