वजन मशीन और खिलौने घर पर रखने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश
आंगनवाड़ी न्यूज़
कोशाम्बी जिले मे बाल विकास द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की लंबाई और वजन लेने वाले उपकरणो को आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर पर रखने के कारण बीडीओ द्वारा कार्यवाही की गयी है।
मंझनपुर ब्लॉक मे बीडीओ नवीन कुमार गुप्ता द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया जिसमे बगैर किसी सूचना के आंगनबाड़ी केंद्र से गायब रहने वाली कार्यकत्री को स्थानीय क्षेत्र के सीडीपीओ द्वारा एक दिन का मानदेय रोकने के निर्देश दिये गए है।
बुधवार को मंझनपुर के बीडीओ नवीन कुमार गुप्ता और एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्र द्वारा मंझनपुर ब्लॉक के नेवारी गांव मे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्य 18 पैरामीटर पर सही पाए गए।
उसके बाद इन अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम व द्वितीय का निरीक्षण किया गया। इन दोनों आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों का वजन लेने वाली मशीन और खिलौने केंद्र पर नहीं मिले। द्वितीय आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री अजमा बेगम बगैर किसी सूचना के केंद्र से नदारद थी जबकि आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थित थी। बिना किसी पूर्व सूचना दिये आंगनवाड़ी केंद्र से गायब रहने पर बीडीओ ने सीडीपीओ को एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
आंगनवाड़ी कार्यकत्री की माने तो जो आंगनवाड़ी केंद्र विभागीय भवन मे संचालित किये जाते है उन केन्द्रो पर बच्चो की लंबाई और वजन मापने की उपकरण सामाग्री रखने की पर्याप्त जगह मिल जाती है लेकिन जो केंद्र किराए के भवनो मे संचालित होते है उन केन्द्रो मे उपकरण रखने की जगह न मिलने के कारण घर पर रखना पड़ता है।
जो आंगनवाड़ी केंद्र विभागीय भवन मे संचालित नहीं है उन केन्द्रो पर विभाग द्वारा मिलने वाले सामान रखना बहुत ही रिस्की होता है। कही कही तो उन केन्द्रो की ताला लगाने के बाद चाबी भी नहीं दी जाती। अगर केंद्र से कोई भी सामान गायब होता है तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी आंगनवाड़ी की होती है जिसके कारण आंगनवाड़ी को मजबूरी मे सामान अपने घर पर रखना पड़ता है।