आंगनवाड़ी न्यूज़बलियाभ्रष्टाचार

आय से अधिक संपत्ति के मामले मे डीपीओ के खिलाफ जांच शुरू

आंगनवाड़ी न्यूज

बलिया जिले मे बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण मुरारी पाण्डेय को उप लोकायुक्त ने नोटिस जारी कर उनकी आय-व्यय का ब्योरा मांगा है साथ ही उनके खिलाफ आई भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों पर शपथ पत्र देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। उप लोकायुक्त ने डीपीओ से उनकी कुल आय और व्यय का विस्तृत ब्योरा आगामी 28 जून तक मांगा है।

देवरिया के गौरव नाथ त्रिपाठी और प्रयागराज निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी कृष्ण मुरारी पांडेय पर भ्रष्टाचार के जरिए करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत की है। शिकायत कर्ता द्वारा लोकायुक्त को भेजी अपनी शिकायत में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर विभाग मे पदोन्नति लेने का आरोप भी लगाया है। साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई, ईडी से कराने की मांग की है।

गौरव नाथ त्रिपाठी के परिवाद पर जारी नोटिस में आरोप लगाया गया है कि डीपीओ दो वर्षों से ज्यादा समय से बलिया में तैनात हैं। इससे पहले वह महराजगंज जिले में तैनात थे। वहा पर भ्रष्टाचार निरोधक लेख संगठन द्वारा डीपीओ को घूस लेते पकड़ा गया था। जिसमे डीपीओ को छह महीने तक कारागार गोरखपुर की जेल मे बंद रहना पड़ा था।

बलरामपुर जिले में डीपीओ कृष्ण मुरारी पाण्डेय की तैनाती के दौरान भी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया था। जिसके कारण तत्कालीन जिलाधिकारी ने उनका वित्तीय अधिकार छीन लिया था। परिवादी गौरव नाथ त्रिपाठी ने डीपीओ के पास देवरिया व गोरखपुर में आलीशान मकान होने और लखनऊ में भी संपत्तियां होने का आरोप लगाया है।

बलिया के जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण मुरारी पांडेय पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप की जांच लोकायुक्त ने शुरू कर दी है। उप लोकायुक्त ने आरोपी डीपीओ को नोटिस के साथ आय से अधिक सम्पत्ति संबंधित प्रोफार्मा भेजते हुए आय-व्यय का समुचित गणना चार्ट और परिवादी गौरव नाथ त्रिपाठी द्वारा लगाए गए आरोपों पर शपथ पत्र पर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *