आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़गाजियाबाद

आंचार संहिता हटते ही जारी होगी मेरिट लिस्ट,फाइनल सूची तैयार

गाजियाबाद आंगनवाड़ी भर्ती

प्रदेश मे बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पदो पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसमे लोकसभा चुनाव के बाद दूसरे चरण मे लगभग 25 जिलो मे विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। कई जिलो मे आवेदन करने की अंतिम तिथि खत्म हो चुकी है जबकि कुछ जिलो मे आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है।

गाजियाबाद जिले मे लोकसभा चुनाव से पहले 212 पदो के लिए आवेदन लिये गए थे। उसके बाद इस भर्ती पर रोक लगा दी गयी थी। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आवेदन फॉर्म की जांच का कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन फिर जिले मे उपचुनाव के कारण आचार सहिंता लगा दी गयी।

लेकिन अब दुबारा उपचुनाव खत्म होने के बाद जिले में आचार सहिंता हटाई जा चुकी है और विभाग 212 आंगनबाड़ी वर्करो की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इसमे आवेदन के फॉर्म की जांच की जायेगी। पात्र आवेदिका के दस्तावेज़ की जांच होगी।

जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्यकत्री की बड़ी कमी चल रही है एक एक आंगनवाड़ी को कई कई केन्द्रो की ज़िम्मेदारी देकर योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। इससे आंगनवाड़ी वर्करो पर दुगने काम का बोझ बढ़ गया है जबकि आंगनवाड़ी को सिर्फ एक ही केंद्र का मानदेय दिया जाता है।

आचार सहिंता हटने के बाद 212 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की प्रकिया अटकी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आचार सहिंता हटने के एक माह में 212 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो जाएगी।

जिले मे 212 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति से केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमी पूरी हो जायेगी। इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय का कहना है कि जिले मे 212 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की निुयक्ति के लिए शासन से अनुमति मिल गयी है। आचार सहिंता हटने के बाद नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *